Advertisement

बिहार की इस लड़की को मिला 40 लाख पैकेज, पिता की है कपड़े की दुकान

बिहार की रहने वाली एक लड़की ने एडॉब कंपनी में नौकरी पाकर अपने परिवारों वालों का नाम रोशन किया है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी- पटना में पढ़ने वाले मेधा कुमारी का एडॉब सिस्टम इंडिया में सलेक्शन हुआ है और कंपनी ने उन्हें करीब 40 लाख रुपये के पैकेज पर हायर किया है.

फोटो साभार -फेसबुक प्रोफाइल फोटो साभार -फेसबुक प्रोफाइल
मोहित पारीक
  • नोएडा,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

बिहार की रहने वाली एक लड़की ने एडॉब कंपनी में नौकरी पाकर अपने परिवारों वालों का नाम रोशन किया है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी- पटना में पढ़ने वाले मेधा कुमारी का एडॉब सिस्टम इंडिया में सलेक्शन हुआ है और कंपनी ने उन्हें करीब 40 लाख रुपये के पैकेज पर हायर किया है. मेधा बिहार के मधुबनी की रहने वाली हैं और उनके पिता कपड़ों की दुकान चलाते हैं.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मेधा ने प्लेसमेंट में भाग लिया था, जहां ऑनलाइन, टैक्निकल और इंटरव्यू राउंड को पार करके उन्हें ये नौकरी मिली है. कंपनी की ओर से करवाए गए इस टेस्ट में कई बच्चों ने भाग लिया था, लेकिन मेधा ने ही सही राउंड पूरे किए और यह नौकरी प्राप्त की.

इस शख्स ने घर की छत पर बनाया एयरक्राफ्ट, अब मिली उड़ाने की इजाजत

हालांकि मधुबनी की मेधा को नौकरी लगने के बाद अब नोएडा में शिफ्ट होना पड़ेगा और वो कंपनी में सॉफ्टवेयर डवलपमेंट, कोडिंग, इम्पेमेंटेशन आदि का काम देखेंगीं. उन्होंने मधुबनी की इंडियन पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. इससे पहले उनकी 8.75 लाख के पैकेज पर नौकरी लगी थी, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि उनकी अच्छी नौकरी लगेगी. उसके बाद उन्होंने तैयारी शुरू कर दी, जिसके बाद उन्हें यह नौकरी मिली है.

Advertisement

मजदूरी कर परिवार पालता है ये खिलाड़ी, दे चुका है कई युवाओं को ट्रेनिंग

बता दें कि कॉलेज में सबसे बड़ा पैकेज हासिल करने वाली लड़की भी मेधा ही है. दूसरे स्थान पांच लड़के हैं, जिन्हें एमेजन ने 27 लाख का पैकेज ऑफर किया है. नोएडा की सॉफ्टवेयर कंपनी एडॉव सिस्टम के लिए उन्होंने ऑनलाइन टेस्ट दिया था, जिसके बाद कंपनी ने 39.5 लाख के पैकेज का ऑफर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement