Advertisement

मजदूरी कर परिवार पालता है ये खिलाड़ी, देता है युवाओं को ट्रेनिंग

मजदूरी करते है 44 मैराथन जीतने वाले पीर मोहम्मद विजेता. लेकिन जुनून इतना कि इलाके में तैयार कर दी धावकों की फौज.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के रहने वाले एथलीट पीर मोहम्मद 44 मैराथन जीत चुकें हैं और अपनी अभी भी मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करते हैं. पीर मोहम्मद अपनी गरीबी को लेकर परेशान नहीं है, बल्कि मजदूरी के साथ अन्य लोगों को भी दौड़ने के लिए प्रेरित करते हैं. वो 44 की उम्र में इलाके में धावकों की फौज तैयार कर चुके हैं. वह रोज सुबह करीब 20 किलोमीटर दौड़ लगाते हैं और अपने साथ बड़ी संख्या में लोगों को भी ले जाते हैं.

Advertisement

CBSE टॉपर रह चुकी हैं मानुषी, खिताब के खातिर देनी पड़ी ये कुर्बानी

80 बार मैराथन में लिया हिस्सा

रतनपुर के निवासी पीर मोहम्मद 80 बार हाफ मैराथन में भाग ले चुके हैं. जहां उन्होंने 44 बार जीत हासिल की. एथलीट के साथ वह ट्राईथलान, क्रास कंट्री, एथलेटिक्स, कबड्‌डी, वॉलीबाल, भाला फेंक, गोला फेंक, तैराकी, साइकिलिंग जैसी स्पर्धाओं में भी नाम कमा चुके हैं.

17 साल पहले दौड़ना शुरू किया

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार पीर मोहम्मद ने 17 साल पहले दौड़ना शुरू किया था. वह रोज सुबह 5 बजे उठ जाते हैं. साथ ही अपने साथ कई लोगों को दौड़ लगाने ले जाते हैं.

नहीं मिली सरकारी

एक खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने समाज शास्त्र में एमए और बीपीएड की शिक्षा ली है. वहीं नौकरी ना मिलने के वजह से वह वह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं.

Advertisement

प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं

पीर मोहम्मद का कहना है कि छत्तीसगढ़ में आपको हर युवाओं में टैलेंट देखने को मिलेगा. लेकिन युवाओं के टैलेंट को सरकार जरूरी सुविधाएं नहीं दे पा रही है. राज्य में कोई कोच नहीं है जो युवाओं के टैलेंट को निखार सकें. इसलिए जो स्पोर्ट्स की वह खुद देते हैं.

पहले छोड़ा घर फिर मांगी भीख, अब बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर जज

शिष्यों को मिली नौकरी

पीर मोहम्मद भले ही मामूली मजदूरी करते हैं, पर उनके साथ दौड़ने वाले कई शिष्यों को नौकरी मिल गई है. पीर के साथ दौड़ने वालों में अर्जुन साहू आर्मी में है. उनका कहना है कि वह काफी अच्छी ट्रनिंग देते हैं.

क्रॉस कंट्री ट्राइथलान में 6-6 बार चैपिंयन रहे

राज्यस्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ में पीर मोहम्मद 6 बार विजेता बने. वह गोवा, चंडीगढ़, हैदराबाद पुणे, चेन्नई के नेशनल क्रॉस कंट्री में भाग ले चुके हैं.

ये शख्स लाखों दृष्टिहीनों को दिखाता है जीने की राह...

स्टेट लेवल रिकॉर्ड

साल 2007 में रायपुर में आयोजित हाफ मैराथन में पीर मोहम्मद ने राज्य स्तरीय रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 30 किमी की दूरी केवल 1 घंटे 31 मिनट में पूरी की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement