Advertisement

सरकारी टीचर्स बनाएंगे मोबाइल ऐप, शुरू हुई ट्रेनिंग

बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए अब सरकारी स्कूल के टीचर्स जल्द ही एक मोबाईल ऐप तैयार करेंगे. जानें क्या होगी खासियत..

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

जो शिक्षक बीटेक और एमसीए की पढ़ाई करने के बाद जो बीटीसी और बीएड कर सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद पर तैनात हैं, वह बेसिक शिक्षा विभाग के लिए मोबाइल ऐप तैयार करेंगे. वहीं NCERT ने मोबाइल ऐप तैयार करने के लिए 25 शिक्षकों की एक टीम तैयार की है, जहां मोबाइल ऐप तैयार करने के लिए सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

इन 70 चेहरों को देश हमेशा रखेगा याद

शिक्षक बता सकेंगे अपनी समस्या

इस मोबाइल ऐप को तैयार करने का मकसद है एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाना. जहां इस ऐप में पढ़ाने के तरीके होंगे, वहीं शिक्षक अपनी समस्याओं को भी ऐप के माध्यम से रख सकेंगे.

90 दिन की होगी ट्रेनिंग

रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षकों को 90 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी. बता दें NCERT में इसी महीने बंगलुरू से आए विशेषज्ञ शिक्षकों को 30 घंटे की ट्रेनिंग दे चुकें हैं. सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त निदेशक जय कुमार सिंह ने बताया कि ऐप के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी विषय के तहत मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है.

पहले छोड़ा घर फिर मांगी भीख, अब बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर जज

उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप डाउनलोड कर शिक्षण सामग्रियों को डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं समय-समय पर पढ़ाने के तरीकों में होने वाले बदलावों को भी वह ऐप के माध्यम से सीख सकते हैं. बता दें, इससे पहले एससीईआरटी ई बुक्स तैयार कर चुका है.

Advertisement

13 साल में पास की 12वीं, 8 भाषाओं में बात करती है जाह्नवी

इसके अलावा यदि किसी शिक्षक की शिकायत, समस्या और सुझाव हों तो भी ऐप के माध्यम से विभाग को दे सकता है. ऐप तैयार करने के लिए कई शिक्षकों के सुझाव मांगे गए थे. उनकी मांग के अनुसार ही इसे तैयार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement