Advertisement

प्रदूषित हवा से बिजली बनाएगी ये डिवाइस, हवा भी होगी शुद्ध

शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसके जरिये प्रदूषित हवा से बिजली तैयार की जा सकेगी. साथ ही इस तकनीक के जरिये हवा को शुद्ध करना भी संभव होगा. ये डिवाइस ठीक से काम करे, इसके लिए इसे रौशनी में रखना होगा. पढ़े इस तकनीक के बारे में...

photo credit : UAntwerpen and KU Leuven University photo credit : UAntwerpen and KU Leuven University
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

लाखों लोगों की जान लेने वाला वायु प्रदूषण अब अंतिम सांसे गिन रहा है. जी हां, दरअसल वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जो प्रदूषण का न केवल सफाया करेगी, बल्क‍ि उससे बिजली भी बनाएगी.

नवीनतम तकनीक पर आधा‍रित इस डिवाइस को बेल्ज‍ियम की यूनिवर्सिटी ऑफ एंटवर्प और केयू लिउवेन (लिविएन विश्वविद्यालय) के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है.

केकड़े के खोल के स्प्रे से मलेरिया की रोकथाम में मिल सकती है मदद

Advertisement

साइंस डेली में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ताओं का दावा है कि इसके जरिये हवा को साफ करना संभव होगा. साथ ही यह डिवाइस प्रदूषित हवा की मदद से बिजली तैयार करने का काम भी करेगी. शोधकर्ताओं के अनुसार डिवाइस ठीक से काम करे, इसके लिए इसे रौशनी में रखना होगा.

वायु प्रदूषण से दुनिया भर में 55 लाख लोगों की मौत होती है. 2080 तक प्राकृतिक ऊर्जा के स्रोतों के समाप्त होने की आशंका जताई जा रही है. भारत में हर वर्ष 12 लाख लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं.

PERIODS के ब्लड कलर से जानिए कितनी हेल्दी हैं आप...

स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2017 की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि प्रदूषण की वजह से मौतों के मामले में भारत लगभग चीन के करीब पहुंच चुका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत समेत दस सबसे अधिक जनसंख्या वाले देशों, यूरोपीय संघ और बांग्लादेश में पीएम 2.5 का स्तर सर्वाधिक है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में ओजोन की वजह से मौतों में करीब 60 फीसद का इजाफा हुआ है. लेकिन भारत में यह आंकड़ा 67 फीसदी तक पहुंच गया है.

तीन तलाक पर बहस के बीच बरेली में महिला ने दिया पति को तलाक

ऐेसे में बेल्ज‍ियम के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई इस डिवाइस ने एक उम्मीद की किरण दिखा दी है.

सोलर पैनल की तरह यह तकनीक भी सूर्य की किरणों की मदद से काम करेगी. सोलर पैनल किरणों से सीधे बिजली बनाता है. वहीं यह डिवाइस पहले हवा साफ करेगी और हवा से निकली गंदगी से हाइड्रोजन गैस पैदा करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement