Advertisement

10वीं के छात्र ने पैर से लिखकर दी बोर्ड परीक्षा, तस्वीरें वायरल

10वीं का ये छात्र अपने पैरो से लिखकर दे रहा है बोर्ड परीक्षा.

Elluri Shankar Elluri Shankar
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

अगर मन में कुछ करने की इच्छा हो तो कोई भी आपको नहीं रोक सकता. तेलंगाना के मंचेरल जिले के एक सरकारी स्कूल के छात्र का पढ़ाई के प्रति जुनून देखकर सब दंग रह गए. दरअसल सरकारी स्कूल के इस छात्र ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा अपने हाथों से नहीं बल्कि पैरों से लिखकर दी. जिसके बाद इस छात्र की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

कौन है ये छात्र

10वीं कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र का नाम इलूरी शंकर है. छात्र के दोनों हाथ नहीं हैं. बोर्ड की परीक्षा देने जब वह परीक्षा केंद्र पहुंचे तो सब हैरान थे कि बिना हाथों के ये छात्र कैसे परीक्षा में लिख पाएगा. लेकिन सभी परेशानियों से लड़कर वह बेंच पर बैठे और अपने पैर की मदद से आंसर शीट में लिखने लगे. एक छात्र का पढ़ाई को लेकर जज्बा देखकर वहां मौजूद सब लोग हैरान थे.

नौकरी नहीं करना चाहता था ये शख्स, फिर ऐसे बना करोड़ों का मालिक

इस हादसे में गंवाए दोनों हाथ

Nennel हाई स्कूल के हेडमास्टर के मुताबिक शंकर ने अपने दोनों हाथ कक्षा 6 में गंवाए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब शंकर और उनके दोस्त किसी निर्माण स्थल पर अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे. खेलते-खेलते उन्हें बिजली से करंट लगा. जिसके वजह से उन्हें दोनों हाथ खोने पड़े. इस दुर्घटना के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और अपने पैरों के साथ लिखना शुरू किया. हाथ न होने के बावजूद उन्होंने अपनी परीक्षा के लिए किसी भी लेखक का चयन नहीं किया. वह खुद से ही परीक्षा में लिखते हैं.

Advertisement

खुद की कंपनी बेचकर शुरू की खेती-बाड़ी, अब लाखों रुपये कमा रहा है ये लड़का

बता दें, अपने पैरों के साथ शंकर के लिखने की एक तस्वीर ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रही है. जिसके लिए लोग उनके इस प्रयास की प्रशंसा कर रहे हैं. शंकर चाहते हैं कि वह अपना जीवन स्वतंत्र रूप से बिताए. वह भविष्य में SSC की परीक्षा देना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement