Advertisement

World Water Day: 2040 तक पानी को तरसेंगे दुनिया के एक चौथाई बच्‍चे...

आज दुनिया अंतरराष्‍ट्रीय जल दिवस मना रही है. इस मौके पर आप भी जानिए दुनिया में कितनी है पानी की किल्‍लत...

Representational Image Representational Image

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने चेतावनी दी है कि 2040 तक दुनिया में पानी की इतनी किल्‍लत होगी कि हर 4 में से 1 बच्‍चा प्‍यासा रहेगा. जल दिवस के मौके पर यूनिसफ ने एक रिसर्च पब्लिश की है. इसमें कहा गया है कि दो दशक के भीतर ही दुनिया में 600 मिलियन बच्‍चे ऐसे क्षेत्रों में होंगे, जहां पानी की अत्‍यधिक कमी होगी.

Advertisement

ये हैं दुनिया की सबसे लंबी नदियां...

इस दौरान सबसे ज्‍यादा किल्‍लत उन देशों में होगी जहां सूखे की स्थिति भयावह रूप ले लेती है. इनमें इथोपिया, नाइजीरिया, सोमालिया, दक्षिण सूडान आदि प्रमुख हैं. यूनिसफ ने पाया कि इस साल ही इथोपिया में 9 मिलियन लोगों को सुरक्षित पेयजल नहीं मिला है.

जानिए गूगल को ढूंढ़ने वाले शख्‍स के बारे में

इस रिपोर्ट को Thirsting for a Future: Water and Children in a Changing Climate नाम से प्रकाशित किया गया है. इसमें दावा किया गया है कि सबसे ज्‍यादा दक्षिण एशिया और मध्‍य एशिया के देशों में पानी की किल्‍लत हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement