Advertisement

ऐसे शब्‍द जो छा गए इस साल...

इस साल कुछ ऐसे चर्चित शब्‍द आए, जो अलग तरह के थे पर पूरी दुनिया की जबां पर चढ़ गए. जानिए इन्‍हें...

WORDS WORDS
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

हर साल की तरह इस बार भी कुछ नए शब्‍द आए और ऐसी धमक दिखाई कि उन्‍हें लंबे समय तक याद किया जाएगा. एक नजर ऐसे ही शब्‍दों पर...

ब्रेक्जिट (BREXIT)
यह शब्‍द ब्रिटेन और एक्जिट को जोड़कर बनाया गया था. जिसका मतलब है कि ब्रिटेन अपने देश में जनमत संग्रह के जरिए फैसला ले कि वह यूरो में रहे या निकल जाए. जनता ने बाहर जाने का फैसला किया.

Advertisement

2,600 साल पहले आया था रुपया, जानें पूरी कहानी...

बुर्किनी
यह शब्‍द बुर्का और बिकनी से मिल कर बना. बुर्किनी एक तरह का स्विम सूट है, जिसमें शरीर पूरी तरह से ढक जाता है. अगस्‍त में फ्रांस में इसके पहनने पर रोक लगा दी गई थी.

भारतीय संविधान को कौन सी बातें बनाती हैं खास...

कैशलेस इकोनॉमी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर को 500 और 1,000 के नोट को बंद करने के बाद कैशलेस इकोनॉमी की बात कर रहे हैं. इसके जरिए नकद पैसे अपने पास नहीं रखने होंगे. कार्ड या ऑनलाइन के जरिए खरीदारी या कुछ भी कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement