Advertisement

UP Board: 10वीं के छात्रों को पढ़ाया जाएगा GST का पाठ

नई कर प्रणाली जीएसटी पर छात्रों की सूझबूझ और अवेयरनेस बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नया कदम उठाया है. अब 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में जीएसटी को भी शामिल किया जा रहा है. पढ़ें क्या है पूरी खबर...

Represtational Photo Represtational Photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

UP Board से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की किताब में अब goods and service tax (GST) का पाठ भी शामिल किया जाएगा. यह व्यवस्था 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए की गई है. नया करिकुलम इसी सत्र से जारी कर दिया जाएगा. HT रिपोर्ट के अनुसार GST को एक अलग टॉपिक के तौर पर 10वीं के सोशल साइंस के सेलेबस में शामिल किया जाएगा. 

Advertisement

UP Board : छात्राओं के प्रदर्शन से खुश योगी, करेंगे सम्‍मानित

इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए भी...

ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में इंटरमीडिएट के सेलेबस में भी जीएसटी को शामिल किया जा सकता है. इंटरमीडिएट में इसे trade organisations and taxes के तहत पढ़ाया जा सकता है. हालांकि इस प्रस्ताव पर अभी विचार-विमर्श चल रहा है. इस पर फैसला लेने के लिए 3 जुलाई से कई बैठकें भी ली जा चुकी हैं.

EXCLUSIVE: UP Board 12वीं टॉपर प्रियांशी बोलीं- IAS बनना है

अगर इस प्रस्ताव पर सहमती बनती है तो क्लास 12वीं के कॉमर्स स्टूडेंट्स को GST को एक अलग टॉपिक के तौर पर पढ़ना पड़ सकता है. 

योगी सरकार का नया आदेश, UP Board में चलेंगी सिर्फ NCERT किताबें

और क्या हो सकता है...

उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के छात्रों को अब Goods and Services Tax (GST) के बारे में पढ़ाया जाएगा ताकि जीएसटी प्रशिक्षित पेशेवरों के एक कार्यबल को तैयार किया जा सके. पाठ्यक्रम में जीएसटी को शामिल करना नए कर व्यवस्था को समझने में छात्रों की मदद के लिए जरूरी कदम बताया जा रहा है.  जीएसटी को कॉमर्स और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में शामिल किए जाने का फैसला वाइस चांसलर ने लखनऊ में हो रहे एक प्रेस वार्ता में लिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement