Advertisement

पटना में खुलेगा राज्य का पहला पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य का पहला पशु चिकित्सा विज्ञान विश्‍वविद्यालय पटना में स्थापित करने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार सरकार ने राज्य का पहला पशु चिकित्सा विज्ञान विश्‍वविद्यालय पटना में स्थापित करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान लिया.

बैठक के बाद पशु संसाधन विभाग के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में राज्य में पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया. यह विश्वविद्यालय पटना पशु चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में स्थापित किया जाएगा.

Advertisement

इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सहकारिता और पशु संसाधन विभाग के कामकाज की समीक्षा की. समीक्षा में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में मंत्री सिंह ने कहा कि पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है. इसकी स्थापना से पशुपालन के क्षेत्र में शोध किया जाएगा जिसका लाभ राज्य के लोगों को मिलेगा.

सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के तालाबों में मछली पालन के लिए सालों भर पानी के इंतजाम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि बैठक में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए बकरी और मुर्गी वितरण की योजना भी बनाई गई है.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों विभागों की गतिविधियां, प्रगति रिपोर्ट और प्रशासनिक ढांचे के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा आगे की योजनाओं को कारगर ढंग से लागू करने का निर्देश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement