Advertisement

सबसे पहले 'हैप्पीनेस मिनिस्ट्री' खोलने जा रहा है यह राज्य

दुनिया के दूसरे देशों की तर्ज पर भारत के अहम राज्य के तौर पर ख्याति प्राप्त मध्य प्रदेश में हैप्पीनेस मिनिस्ट्री खुल रही है. अब खुशियां भी राज्य के हवाले से आएंगी...

Madhya Pradesh CM announces ministry of happiness Madhya Pradesh CM announces ministry of happiness
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

हमारे देश में खुशहाली कुछ ऐसी रफ्तार से घट रही है कि दूनिया के दूसरे देशों की तर्ज पर भारत में भी खुशहाली बहाल करने के लिए हैप्पीनेस मिनिस्ट्री स्थापित किया जा रहा है.

इस मिनिस्ट्री की शुरुआत भारत के मध्य प्रदेश राज्य में हो रही है और इस बात की विधिवत सूचना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके ट्विटर अकाउंट पर दी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मिनिस्ट्री के माध्यम से राज्य इस बात को सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि राज्य की जनता खुशी व समृद्धि की ओर अग्रसर रहे और इसके लिए वे मनौवैज्ञानिकों को भी मंत्रालय से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि लोगों के बेहतरीन शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, और मध्यप्रदेश इस अवधारणा को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य भी होगा.

कैसे मापी जाती है खुशी?
लोगों की खुशहाली को जांचने का आधार उनका स्वास्थ्य, समाज में लोगों के बीच आपसी सामंजस्य और तमाम तरह के लाइफस्टाइल में से खुद के लिए चीजें चुनने की आजादी भी शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement