Advertisement

जानिये, भारत को न्यूक्ल‍ियर ताकत किसने बनाया

देश को परमाणु ताकत बनाने वाले महान साइंटिस्ट का आज जन्मदिन है. जानिये कौन हैं वो और कैसे सबसे छुपकर किया परमाणु परीक्षण...

pk iyengar (Photo- from the wall of bhabha atomic research center website) pk iyengar (Photo- from the wall of bhabha atomic research center website)
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

देश के जाने-माने फिफिसिस्ट पी के अयंगर का जन्म 29 जून 1931 को हुआ था. वो पहले शख्स थे, जिन्होंने देश को परमाणु शक्ति का खिताब दिलाया.

 

क्या आप जानते हैं, देश का राष्ट्रीय गीत किसने लिखा था?

दुनिया में भारत को परमाणु ताकतों की कतार में ला खड़ा करने वाला पोखरण-I साल 1974 में 18 मई को अंजाम दिया गया था. देश का पहला परमाणु परीक्षण भारतीय सेना ने सैन्य बेस राजस्थान पोखरण टेस्ट रेंज में किया था. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों से अलग परमाणु परिक्षण करने वाला भारत, दुनिया का पहला मुल्क बन गया.

Advertisement

भले ही डॉ. राजा रमन्ना प्रोजेक्ट हेड थे, पर इस परमाणु हथि‍यार को डॉ. पी के अयंगर ने बनाया और इसका डिजाइन तैयार किया था. दुनिया की नजरों से बचाने के लिए भारत ने इसका कोड नाम स्माइलिंग बुद्धा रखा था.

 

सिर पर हैट, चेहरे पर बाल, जानिये क्या था माइकल जैक्सन के इस स्टाइल का राज

जब तक परमाणु का सफलतापूवर्क परीक्षण नहीं कर लिया गया डॉ. पी के अयंगर ने इसकी डिजाइन और इसकी ताकत को सबसे गोपनीय ही रखा.

1975 में पद्म भूषण और साल 1971 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले अयंगर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर और एटॉमिक एनर्जी कमिशन के चेयरमैन भी रहे.

हालांकि, परमाणु परीक्षण इनकी वजह से ही सफल हो सका, पर अयंगर बहुत ही शांतिप्रिय व्यक्त‍ि थे. यही वजह है कि उन्होंने शांति के लिए काफी काम किया.

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement