Advertisement

क्‍या जाधव को अब भी फांसी दे सकता है पाकिस्‍तान?

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने के खिलाफ याचिका पर भारत को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में बड़ी जीत मिली है. पर पाकिस्‍तान क्‍या अब भी जाधव को फांसी दे सकता है, आप भी जानिए...

कुलभूषण जाधव कुलभूषण जाधव

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने के खिलाफ याचिका पर भारत को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में बड़ी जीत मिली है. हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अंतिम फैसला सुनाए जाने तक जाधव की फांसी पर रोक लगाए रखने का आदेश दिया है.

पर सवाल ये उठता है कि आखिर अब पाकिस्‍तान क्‍या कर सकता है. क्‍या वो जाध्‍ाव को फांसी दे सकता है? जानकारों की मानें तो अब अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्‍तान ऐसा करने से बचेगा.

Advertisement

चूंकि पाकिस्‍तान यूएन का सदस्‍य और इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का सदस्‍य देश है, इसलिए वह कानूनी तौर पर अब करेगा, इसकी गुंजाइश कम है. पर हां, उसकी जेल में बंद किसी कैदी के साथ क्‍या होगा, इस मामले में उसका रिकॉर्ड खराब ही रहा है. इसलिए इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि जाधव पर भी पाकिस्‍तान की जेल में बंद रहे सरबजीत की तरह हमला हो जाए.

ऐसे रुकी जाधव की फांसी, पढ़ें इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले की हर एक बात

क्‍या हुआ था सरबजीत के साथ
पाकिस्तान ने साल 1991 में लाहौर और फैसलाबाद में हुए बम धमाकों के बाद सरबजीत को आतंकवाद और जासूसी के इल्जाम में सजा ए मौत दी थी. पर सजा से पहले ही अप्रैल 2013 में कुछ कैदियों ने सरबजीत पर हमला कर दिया था और 5 दिन बाद अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

क्‍यों है जाधव पर खतरा
जाधव पर अभी इंटरनेशनल कोर्ट का फाइनल वर्डिक्‍ट नहीं आया है. खबरों के मुताबिक, अगस्‍त में जाधव पर अंतिम फैसला आ सकता है. ऐसे में तीन माह के लंबे समय में कुछ भी हो सकता है.

इंटरनेशनल कोर्ट में जाधव मामले में PAK को पड़े ये चार तमाचे....

किरपाल सिंह का भी ऐसा था मामला
पाकिस्तान की कोट लखपत जेल भारतीय कैदी किरपाल सिंह की भी संदिग्ध हालत में मौत हुई थी. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बम विस्फोटों के आरोप में कोर्ट ने किरपाल को मौत की सजा सुनाई गई थी, पर लाहौर हाईकोर्ट ने किरपाल को बम विस्फोटों के आरोप से बरी कर दिया था. इसके बाद उसकी संदिग्‍ध हालत में मौत हो गई थी.

कुलभूषण को लेकर संदेह के घेरे में पाक
साल भर पहले पाकिस्तान में गिरफ्तार किए गए कुलभूषण जाधव को पाकिस्‍तान की एक मिलिट्री कोर्ट ने मौत की सज़ा सुनाई है, पर इस बारे में हमेशा पाकिस्‍तान तथ्‍य छिपाता रहा है. उसने काफी समय तक भारत को ये नहीं बताया कि कुलभूषण जीवित है या नहीं और किस जेल में रखा गया है.

-जाधव को ऐसे फंसाया PAK ने, जानें इस मामले में कब क्या हुआ?

-18 साल पहले भी ICJ में भारत से केस हार चुका है पाकिस्तान

Advertisement

-PAK के झूठ का पुलिंदा और जाधव पर लगाए आरोपों की हकीकत

-ऐसे काम करता है ICJ, 15 जजों की टीम देगी जाधव केस में फैसला

-जाधव मामले में होगा न्याय? निकम बोले- भारत ने मजबूती से रखा अपना पक्ष

- जाधव के वकील का है 100 करोड़ का घर, सलमान को 3 घंटे में दिलाई थी बेल..PHOTOS 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement