Advertisement

WorldEarthDay: धीरे-धीरे धरती को निगल जाएगा प्लास्टिक!

धरती का नाश करने के लिए प्लास्टिक काफी है. अगर आप चाहते हैं कि धरती की विनाश हो तो प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बिल्कुल बंद ना करें.

प्‍लास्टिक से धरती को खतरा प्‍लास्टिक से धरती को खतरा
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

जी हां, एक दिन प्लास्टिक धरती को निगल जाएगा. आज भले ही हम पर्यावरण को बचाने के लिए तमाम अभियान चला रहे हैं पर जब तक हम प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बंद नहीं करेंगे तब तक भूल ही जाइए कि धरती ढंग से सांस ले पाएगी.

जानते है प्लास्टिक से होने वाले नुकसान:-
1. पृथ्वी के लिए सबसे घातक पॉलि‍थीन है क्योंकि इसके इस्तेमाल से भूमि की उर्वरक क्षमता नष्ट हो रही है. वहीं इसे जलाने से निकलने वाला धुआं ओजोन परत को नुकसान पहुंचाता है, जो ग्लोबल वार्मिग का सबसे बड़ा कारण है.

Advertisement

WorldEarthDay2017: सिर्फ हमारी वजह से बर्बादी की ओर जा रही है धरती

2. यहीं नहीं प्लास्टिक जब खिलौनों की शक्ल में बच्चों के बीच आता है तो वह बच्चों के लिए बेहद हानिकारक होता है.

3. प्लास्टिक बैग्स बहुत से जहरीले केमिकल्स से मिलकर बनते हैं. इसे बनाने में जायलेन, इथिलेन ऑक्साइड और बेंजेन जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. इन केमिकल्स से बहुत सी बीमारियां और विभिन्न प्रकार के डिसॉडर्स हो जाते हैं.

 IIT रुड़की से पढ़े हैं यूपी के नए DGP सुलखान सिंह, सख्‍त अफसर हैं

4. प्लास्टिक को पूरी तरह से नष्ट नहीं किया जा सकता. अगर आपको लगता है कि इसे जलाने से नष्ट किया जा सकता है तो बता दें कि प्लास्टिक जलाने पर भारी मात्रा में केमिकल पैदा होता है. जो सांस लेने पर शरीर में प्रवेश कर श्वसन प्रक्रिया को भारी नुकसान पहुंचाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement