Advertisement

दिल्ली चुनाव से पहले कारोबारियों के साथ सम्मेलन, सीलिंग का विरोध करेगी BJP

भाजपा अब नाराज चल रहे व्यावसायियों को मनाने की कोशिश में भी जुट गई है. भाजपा व्यापारियों को साधने के लिए सम्मेलन करेगी, जिसका आयोजन राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में होगा.

भाजपा सांसद विजय गोयल (फाइल फोटोः PTI) भाजपा सांसद विजय गोयल (फाइल फोटोः PTI)
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

  • तालकटोरा स्टेडियम में होगा आयोजन
  • वित्त मंत्री समेत 3 मंत्री करेंगे शिरकत

दिल्ली में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के साथ ही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी इसकी तैयारी में जुट गई है. भाजपा अब नाराज चल रहे व्यावसायियों को मनाने की कोशिश में भी जुट गई है. भाजपा व्यापारियों को साधने के लिए सम्मेलन करेगी, जिसका आयोजन राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में होगा.

Advertisement

सोमवार यानी 30 दिसंबर को होने वाले इस सम्मेलन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत मोदी सरकार के तीन मंत्री शिरकत करेंगे. इनमें हरदीप पुरी और पीयूष गोयल भी शामिल हैं. इस सम्मेलन के लिए दिल्ली के हजारों व्यावसायियों को आमंत्रित किया गया है. जीएसटी के कारण व्यापारियों में पनपी नाराजगी को दूर करने के लिए बुलाए गए इस सम्मेलन में उन्हें यह जानकारी दी जाएगी कि केंद्र सरकार ने जीएसटी रिटर्न फाइल करना काफी सरल कर दिया है.

इस दौरान व्यावसायियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और भाजपा के नेता यह बताएंगे कि केंद्र सरकार ने व्यापारियों के हित में क्या कार्य किए हैं. सीलिंग के कारण उत्पन्न हुई नाराजगी को दूर करने की भी कोशिश होगी. दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद विजय गोयल ने आजतक को बताया कि सीलिंग के कारण भी काफी व्यापारी नाराज थे. उन्होंने कहा कि अब से अगर कहीं सीलिंग होती है तो बीजेपी उसका विरोध करेगी.

Advertisement

वहीं नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मास्टर प्लान में बदलाव करके भाजपा ने कई वर्गों को सीलिंग से राहत दिलाई है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़ी नजर आती है. उनके विधायक दिल्ली का माहौल खराब करते हैं और दंगा भड़काने का काम करते हैं. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह स्थिति व्यापारियों के लिए अनुकूल नहीं है. भाजपा के अलावा आप की ट्रेड विंग भी व्यापारी सम्मेलन आयोजित करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement