Advertisement

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उतरी भाजपा, निकाली आभार रैली

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी CAA के पक्ष में सड़क पर उतर आई है. भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आभार रैली निकाली. दलित जन अधिकार मंच के बैनर तले निकली इस रैली में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए.

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

  • राजधानी देहरादून में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
  • दलित जन अधिकार मंच के बैनर तले निकाली रैली

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू किए जाने के बाद इसके खिलाफ लोग सड़क पर हैं. कई शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन भी हुए. अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी CAA के पक्ष में सड़क पर उतर आई है. भाजपा के नेताओं ने और कार्यकर्ताओं ने रविवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आभार रैली निकाली.

Advertisement

दलित जन अधिकार मंच के बैनर तले निकली इस रैली में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. भाजपा की इस समर्थन रैली को कांग्रेस की विरोध रैली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. इस रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल से सांसद अजय भट्ट, टिहरी की सांसद राज्य लक्ष्मी शाह के साथ ही पार्टी के कई विधायक भी मौजूद थे.

प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी सरकार को कहा धन्यवाद

अजय भट्ट ने नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएए को देश हित में उठाया गया कदम बताया और कहा कि इसके समर्थन में जहां भी रैली होगी, वह उसमें शिरकत करने जाएंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पार्टी की ओर से सीएए के समर्थन में रैलियां निकाली जाएंगी. रैलियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को इस कानून की जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

भीड़ देख छूटे पुलिस के पसीने

भाजपा समर्थित इस रैली में भीड़ इतनी अधिक थी कि देखकर पुलिस के भी पसीने छूट गए. अन्य शहरों में हुई हिंसक घटनाओं के कारण सतर्क पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जगह- जगह पुलिकर्मियों की तैनाती करने के साथ ही ड्रोन कैमरों से भी इस पर नजर रखी गई. रैली के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement