Advertisement

AAP सांसद संजय सिंह का पलटवार, BJP सांसदों को बताया 'मानसिक रूप से विकलांग'

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि क्या बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली में विकास हो? क्या इसीलिए बार-बार बीजेपी के नेता अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह रहे हैं?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग जारी है
  • बीजेपी सांसद ने सीएम को कहा था आतंकवादी

दिल्ली विधानसभा चुनाव अब विवादित बयानों से घिर गया है. BJP सांसद प्रवेश वर्मा की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विवादित टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है. AAP सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'इस प्रकार की टिप्पणियां करने वाले लोग मानसिक रूप से विकलांग हो चुके हैं, उनके पास दिल्ली के विकास के लिए कोई रोड मैप तैयार नहीं है.'

Advertisement

बीजेपी खराब कर रही है माहौल

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी एक सुनियोजित तरीके से रची गई साजिश के तहत दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा था, बावजूद उसके भाजपा के दूसरे सांसद एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी  की तरफ से एक और बयान आया. जिसमें मनोज तिवारी ने भी सीम केजरीवाल को आतंकवादी कह डाला. यह बात भाजपा के मन में चल रही एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है.

Delhi Election: अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली मिनी इंडिया, हिंदू-मुस्लिम राजनीति नहीं चलेगी

संजय सिंह ने कहा कि क्या बीजेपी को इस बात से परेशानी है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में रहने वाले लोगों के जीवन को सरल और सुगम बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं? क्या दिल्ली में जो विकास की लहर दौड़ रही है, बीजेपी उससे चिढ़ी हुई है?

बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली में विकास हो

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि क्या बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली में विकास हो? क्या इसीलिए बार-बार बीजेपी के नेता अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह रहे हैं? क्या यही बीजेपी की संस्कृति है कि दिल्ली की दो करोड़ जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री को इस प्रकार के शब्दों से संबोधित किया जाए?

केजरीवाल को आतंकवादी बताकर घिरे प्रवेश वर्मा, AAP ने दर्ज कराई शिकायत

संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा 'आपको जितनी गालियां देनी हैं दे दीजिए, इसका जवाब दिल्ली की जनता 8 फरवरी को अपनी वोट की ताकत से आपको सबक सिखाकर देगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement