Advertisement

Delhi Election: 'दिल्ली के शोले' वीडियो पर फंसी AAP, FIR दर्ज

Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी शनिवार को होने वाले मतदान से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है. हालांकि यह एफआईआर पिछले महीने ही दर्ज कराई गई थी, लेकिन मामला अभी सामने आया है.

Delhi Election 2020: मतदान से पहले फंसी AAP (PTI) Delhi Election 2020: मतदान से पहले फंसी AAP (PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

  • दिल्ली में कल होगी वोटिंग
  • AAP के खिलाफ शिकायत
  • 'दिल्ली के शोले' में छेड़छाड़

Delhi Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी शनिवार को होने वाले मतदान से एक दिन पहले सत्तारुढ़ और लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी आम आदमी पार्टी के खिलाफ दो बड़ी खबरें आईं. पहला चुनाव आयोग से अरविंद केजरीवाल को एक ट्वीट पर नोटिस तो दूसरा बीजेपी की ओर से पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की खबर आई.

Advertisement

दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले मतदान से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से आम आदमी पार्टी (AAP) पर एफआईआर दर्ज होने की खबर आई. दरअसल, 'दिल्ली के शोले' नाम से बनाए गए एक वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी ने शिकायत दर्ज कराई थी.

वीडियो में कई बीजेपी नेताओं को मार्फ करके दिखाया गया था. मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआईआर कराया गया था.

AAP के खिलाफ 25 जनवरी को दर्ज एफआईआर

बीजेपी की छवि खराब करने की कोशिश

बीजेपी ने 25 जनवरी को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत दी थी जिस पर एफआईआर दर्ज हुई. बीजेपी की शिकायत में कहा गया था कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर फर्जी दस्तावेज सर्कुलेट कर बीजेपी की छवि खराब कर रहे हैं.

शिकायत में यह भी कहा गया कि 'दिल्ली के शोले' नाम से एक वीडियो बनाया गया था जिसमें हैशटेग था शोले स्पूफ/अरविंद केजरीवाल/बियोंड डस्ट वीडिओज.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ 25 जनवरी को FIR दर्ज की. फर्जी कागजातों के जरिये छवि खराब करने की कोशिश के मामले में शिकायत में यह भी कहा गया कि फिल्म शोले के वीडियो के जरिए केजरीवाल और उनके दफ्तर के लोगों ने एक साजिश के तहत बीजेपी और उनके प्रमुख नेताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश की.

बीजेपी नेताओं की फोटो से छेड़छाड़

इस वीडियो में विजय गोयल, गौतम गंभीर और मनोज तिवारी को  डकैत के रूप में दिखाया गया जबकि अमित शाह को इनके सरदार के रूप में पेश किया गया है. बीजेपी की ओर से शिकायत की गई है कि इसके जरिए पार्टी की धवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है.  भारतीय दंड संहिता के 465/469/471/504/505(1)B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की एक टीम करेगी.

इसे भी पढ़ें--- ओएसडी गिरफ्तारी पर प्रवेश वर्मा ने डिप्टी सीएम पर लगाए गंभीर आरोप, मिला लीगल नोटिस

इसे भी पढ़ें--- Delhi Election: OSD रिश्वत मामले में IAS के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

इस वीडियो में अमित शाह को बतौर सरदार लोगों को धमकी देते हुए दिखाया जाता है. विजय गोयल, मनोज गंभीर और मनोज तिवारी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें वोटरों को धमकी देते हुए दिखाया जाता है. आम आदमी पार्टी इस वीडियो में दावा करती है कि अमित शाह तड़ीपार हैं. इसी वीडियो में अमित शाह अपने नेताओं को आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते दिखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement