
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा रही है. बीजेपी की ओर से कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री दिल्ली के दंगल में प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के किराड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ बोले कि अभी तो केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू की है, आगे-आगे देखिए क्या होता है.
योगी आदित्यनाथ लगातार दिल्ली के चुनावी दंगल में सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. मंगलवार को उनके निशाने पर आम आदमी पार्टी रही. किराड़ी की जनसभा में यूपी सीएम ने कहा, ‘...अभी तो केजरीवाल जी ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू की है..आगे-आगे देखिए क्या होता है...ओवैसी भी एक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता हुआ दिखाई देगा’.
Delhi Elections 2020: केजरीवाल की BJP को खुली चुनौती- घोषित करो CM चेहरा, मैं बहस के लिए तैयार हूं
यूपी सीएम ने यहां एक बार फिर शाहीन बाग प्रदर्शन का मसला उठाया. योगी आदित्यनाथ बोले कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में मेरी सभाओं पर रोक लगाना चाहती है, क्योंकि वो लोग शाहीन बाग के साथ हैं. ये वो ही नेता हैं जो अनुच्छेद 370 का विरोध करते हैं और राम मंदिर बनाने का विरोध कर रहे हैं.
यमुना की सफाई मुद्दा उठाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल जी को चैलेंज देता हूं कि वो यमुना में जाकर डुबकी लगाएं, जैसे मैंने गंगा में लगाई थी. उन्होंने अभी हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू की है, आगे भी वो ऐसे ही करते रहेंगे.
गौरतलब है कि यूपी सीएम से पहले बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने भी यही ट्वीट किया था और कहा था कि अभी असदुद्दीन ओवैसी भी जल्द ही हनुमान चालीसा पढ़ते हुए दिखेंगे. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में हनुमान चालीसा पढ़ी थी, जिसे उन्होंने ट्वीट भी किया था.
इसे पढ़ें... दिल्ली के लिए AAP के वादे- 24 घंटे खुलेंगे बाजार, पढ़ाया जाएगा देशभक्ति का कोर्स
योगी आदित्यनाथ पिछले दो दिनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रचार कर रहे हैं. बयानों को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है और प्रचार पर बैन की मांग लगाई है. योगी के अलावा AAP ने संबित पात्रा की भी चुनाव आयोग से शिकायत की है.