Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव: इस पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, 15 लोगों को मिला टिकट

आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी अपने चरम पर है. तमाम राजनीतिक दलों के बीच उम्मीदवारों के नामों को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सहयोगी लोक जनशक्ती पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

लोक जनशक्ती पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान (ANI) लोक जनशक्ती पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान (ANI)
aajtak.in
  • ,
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

  • 12 जनरल प्रत्याशियों को मिला टिकट
  • 8 फरवरी को दिल्ली में होनी है वोटिंग

आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी अपने चरम पर है. तमाम राजनीतिक दलों के बीच उम्मीदवारों के नामों को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सहयोगी लोक जनशक्ती पार्टी (एलजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

Advertisement

इस लिस्ट में 12 जनरल उम्मीदवारों को टिकट मिला है. वहीं, तीन एससी उम्मीदवारों को टिकट थमाया गया है. बता दें कि 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार से शुरू हुआ है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. यहां 8 फरवरी को मतदान होगा जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है.

सोशल मीडिया पर वीडियो-वॉर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आर रही है वैसे-वैसे ही चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है. लेकिन दिल्ली का चुनाव इस बार सिर्फ जमीन पर नहीं लड़ा जा रहा बल्कि इसके लिए भरपूर तरीके से सोशल मीडिया पर भी जंग जारी है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर वीडियो बनाकर हमले कर रही हैं.

Advertisement

इधर,  आम आदमी पार्टी ने दिल्ली कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस के इस वीडियो में केजरीवाल को केजरी वेल बताया गया है. कांग्रेस ने यह वीडियो 12 जनवरी को अपलोड किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement