Advertisement

बस यही है गोवा RSS की कहानी...नया भी चला वेलिंगकर की राह पर!

गोवा में संघ ने सनसनी मचा रखी है. संगठन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले गोवा के पूर्व आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को किनारे किए अभी ज्‍यादा ही दिन नहीं हुए थे कि अब सूबे के नए नवेले मुखिया लक्ष्‍मण बेहरे ने वेलिंगकर का समर्थन कर दिया है.

गोवा के पूर्व आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर गोवा के पूर्व आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

गोवा में संघ ने सनसनी मचा रखी है. संगठन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले गोवा के पूर्व आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को किनारे किए अभी ज्‍यादा ही दिन नहीं हुए थे कि अब सूबे के नए नवेले मुखिया लक्ष्‍मण बेहरे ने वेलिंगकर का समर्थन कर दिया है.

लक्ष्‍मण बेहरे ने पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को पूरी तरह से सही ठहराया. उन्‍होंने कहा कि गोवा में संघ को मजबूत करने का श्रेय उन्‍हें मिलना ही चाहिए. जिस तरह क्षेत्रीय भाषाओं को लेकर वेलिंगकर की ओर से जो आंदोलन किया गया वह सही था. भले ही वो बीजेपी की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार के खिलाफ क्‍यों न हो.

Advertisement

वेलिंगकर जैसी ही भाषा बोलने वाले बेहरे ने कहा कि गोवा की बीजेपी सरकार को इंग्लिश मीडियम के स्‍कूलों को ग्रांट देनी बंद कर देनी चाहिए. जो उसने चुनाव के पहले वादे किए थे, उसे पूरा तो करना पड़ेगा ही. क्षेत्रीय भाषाओं को हम इस तरह मरने नहीं देंगे. वेलिंगकर ने जो किया वो सब सही था.

बकौल बेहरे, हमें मिल बैठकर इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए. अगले साल यहां विधानसभा चुनाव होने हैं. हमारा एजेंडा साफ है. हम किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करेंगे लेकिन वेलिंगकर के उठाए मुद्दों पर डिस्‍कशन तो जारी ही रहेगा. आरएसएस भारतीय भाषा सुरक्षा मंच का पूरी तरह से समर्थन करता है.

जानें कौन है वेलिंगकर?
1. वेलिंगकर बीते 54 साल से आरएसएस से जुड़े हुए थे. पुर्तगालियों के शासन से गोवा के मुक्त होने के बाद जून 1962 में पणजी में महालक्ष्मी मंदिर में राज्य में आरएसएस की पहली शाखा लगी थी. वेलिंगकर उस शाखा में शामिल हुए थे. उस वक्त उनकी उम्र महज 13 साल की थी.
2. वेलिंगकर उन 50 कार्यकर्ताओं में शामिल रहे हैं, जिन्हें 1975 में इमरजेंसी के दौरान मीसा के तहत गिरफ्तार किया गया था. वेलिंगकर ने उस वक्त 10 महीने जेल में बिताए.
3. 68 साल के वेलिंगकर मूल रूप से टीचर रहे हैं. इन्होंने अपनी जिंदगी के 34 साल बतौर शि‍क्षक बिताए. इसमें सात साल हेडमास्टर और 18 साल प्रिंसिपल रहे.
4. वेलिंगकर को 1996 में गोवा विभाग संघचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई और वह इस पद पर करीब 20 साल रहे.
5. भारतीय भाषा सुरक्षा मंच (बीबीएसएम) के संयोजक वेलिंगकर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को दिया जाने वाला अनुदान रद्द किए जाने की मांग करते रहे हैं.
6. इनका कहना है कि गोवा में शिक्षा का माध्यम के तौर पर क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार की जरूरत है.
7. वेलिंगकर का दावा है कि मौजूदा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रि‍कर और राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर सहित तमाम कार्यकर्ताओं को उन्होंने आगे बढ़ाया है. लेकिन आज इन दोनों के साथ वेलिंगकर के रिश्ते तल्ख हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement