
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को चुनाव में लड़ाने के लिए बीजेपी मनाने में जुटी हुई है. पार्टी चाहती है कि आनंदीबेन चुनावी मैदान में उतरें लेकिन उन्होंने फिलहाल इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी हाईकमान का दबाव बढ़ा तो आनंदीबेन चुनावी समर में कूद भी सकती हैं.
रविवार शाम को ‘आजतक’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं दिया है. अगर पार्टी उन्हें ऐसा प्रस्ताव देती है तो वे इस पर विचार करेंगी. इससे पहले उन्होंने कहा था कि घाटोदिया विधानसभा सीट हो या कोई और जगह, पार्टी नेतृत्व और प्रतिनिधिमंडल ही निर्णय लेगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. कुछ राजनीतिक पंडितों का मानना है कि आनंदीबेन के इस बयान का साफ संकेत है कि अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने को कहेगी तो वे ये आदेश मानेंगी.
गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर में ही गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने ऐलान किया था कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसके लिए उन्होंने बाकायदा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जगह पार्टी किसी युवा नेता को टिकट दे.