Advertisement

सत्ता बचाने गुजरात कूच करेंगे BJP के त्रिदेव... मोदी, योगी और सुषमा!

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी माहौल तैयार कर दिया है. प्रदेश के चुनावी समर में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारिकाधीश के दर्शन के साथ गुजरात दौरे की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 से 15 अक्टूबर दक्षिण गुजरात में गुजरात गौरव यात्रा करने जा रहे हैं.

फाइल फोटो। फाइल फोटो।
गोपी घांघर/मोहित पारीक
  • गांधी नगर,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी माहौल तैयार कर दिया है. प्रदेश के चुनावी समर में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारिकाधीश के दर्शन के साथ गुजरात दौरे की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 से 15 अक्टूबर दक्षिण गुजरात में गुजरात गौरव यात्रा करने जा रहे हैं. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अहमदाबाद में महिला टाउन होल के जरिए एक लाख से ज्यादा महिलाओं को संबोधित करेंगी.

Advertisement

दरअसल गुजरात में इस बार बीजेपी चेहरे की कमी के साथ साथ पिछले 20 साल से ज्यादा की एंटी इनकम्बेंसी का सामना कर रही है. ऐसे में बीजेपी के लिए गुजरात पर सत्ता वापसी थोड़ी मुश्किल दिख रही है. इसलिए बीजेपी एक साथ अपने सभी दिग्गजों के साथ चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखा रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से गुजरात दौरे पर हैं और इस दौरान मोदी भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन के साथ द्वारिका, राजकोट, वडनगर ओर भरुच में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस दौरान मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर भी जाएंगे. वडनगर में ही मोदी चाय बेचा करते थे और उस रेल्वे स्टेशन के रिनोवेशन के बाद उसे भी देखेंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ सूरत में उत्तर भारतीयों को गौरव यात्रा के दौरान संबोधित करेंगे. दरअसल गुजरात में सबसे ज्यादा उत्तर भारतीय लोग सूरत और दक्षिण गुजरात में रहते हैं, यहां उत्तर भारतीय लोगों का वोट शेयर 7 प्रतिशत है. इसलिए योगी आदित्यनाथ गौरवयात्रा के दौरान ना सिर्फ तीन दिन का रोड शो करेंगे, बल्कि जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement

वहीं महिला वोट बेंक को आकर्षित करने के लिए बीजेपी का सब से शक्तिशाली महिला चेहरा सुषमा स्वाराज भी गुजरात चुनाव मैदान में उतरेंगी. 14 तारीख को सुषमा स्वराज महिला टाउन हॉल के जरिए गुजरात की एक लाख महिलाओं से सीधी बातचीत करेंगी. इस दौरान महिलाएं स्वराज से कई सवाल भी पूछेंगी.

वापस गुजरात आएंगे मोदी

इस दौरे के बाद 15 अक्टूबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात आएंगे और 16 को गांधीनगर में गुजरात गौरव यात्रा का समापन करेंगे. इस दौरे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनो ही शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement