Advertisement

UPA बनकर लड़ती कांग्रेस तो काफी अलग होते गुजरात में चुनावी नतीजे!

कांग्रेस अपनी इस कवायद में अपने उन पुराने सहयोगियों को भूल गई जिनके साथ उसने सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने के नाम पर संयुक्त रूप से सरकार चलाई है. आंकड़े बताते हैं कि अगर कांग्रेस इन दलों को भी साथ लेती तो चुनावी नतीजा काफी अलग हो सकता था.

गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद आंकड़ों के आंकलन से अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही हैं. बीजेपी को 22 साल बाद एक बार फिर सत्ता के शिखर तक पहुंचने का मौका मिला है. जबकि हार के बावजूद कांग्रेस अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आ रही है. इसकी वजह उसके वोट प्रतिशत से लेकर सीटों की संख्या में इजाफा होना तक है.

Advertisement

कांग्रेस ने गुजरात में अपनी रणनीति बदली और पार्टी के अलावा बाहरी नेताओं जैसे पटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर को ज्यादा तवज्जो दी. नतीजे बताते हैं कि ये रणनीति काफी हद तक कारगर भी रही लेकिन ये भी कहा जा सकता है कि कांग्रेस अपनी इस कवायद में अपने उन पुराने सहयोगियों को भूल गई जिनके साथ उसने सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने के नाम पर संयुक्त रूप से सरकार चलाई है. आंकड़े बताते हैं कि अगर कांग्रेस इन दलों को भी साथ लेती तो चुनावी नतीजा काफी अलग हो सकता था.

गुजरात का चुनाव मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच लड़ा जाता है. इन दोनों राष्ट्रीय दलों के अलावा कुछ ऐसे क्षेत्रीय दल भी हैं, जो अपनी किस्मत आजमाते हैं. इनमें मायावती की बहुजन समाज पार्टी और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख हैं. हालांकि, चुनावी राजनीति में इन दोनों दलों के अलावा दूसरे सभी क्षेत्रीय दलों का असर बेहद कम है, लेकिन बसपा और एनसीपी इस स्थिति में हैं कि उनका संयुक्त वोट प्रतिशत तारणहार की भूमिका निभा सकता है.

Advertisement

मौजूदा चुनाव के मद्देनजर इन दोनों दलों की भूमिका का भी आंकलन महत्वपूर्ण नजर आ रहा है. दरअसल, लंबे अरसे बाद बीजेपी को कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में कड़ी चुनौती दी. दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और कई सीटों पर जीत-हार का अंतर बहुत ज्यादा नहीं रहा.

182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी को पिछले 6 चुनाव में पहली बार 100 से कम सीटों पर संतोष करना पड़ा और उसे 99 सीटों पर ही जीत मिली. जबकि कांग्रेस गठबंधन को 80 सीटें मिलीं. बाकी तीन सीटों में एक पर एनसीपी और दो पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने परचम लहराया. 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के जिस फॉर्मूले पर विपक्षी दलों में कोशिशें चल रही हैं, गुजरात चुनाव में उसका डेमो बीजेपी के खिलाफ लामबंद होने का एक बड़ा आधार साबित हो सकता था.

दरअसल, गुजरात में बीजेपी को 49.1 फीसद वोट के साथ 99 सीटें मिली हैं. कुल 1 करोड़ 47 लाख 24 हजार 427 वोटरों ने बीजेपी को चुना. वहीं, 1 करोड़ 24 लाख 38 हजार 937 मतदाताओं ने कांग्रेस के निशान पर बटन दबाया और उसका वोट फीसद 41.4 फीसद रहा. बीजेपी को कांग्रेस से 22 लाख 85 हजार 490 वोट ज्यादा और इसका अंतर करीब 8 फीसद रहा.

Advertisement

कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच हार-जीत का अंतर 3 हजार वोटों से भी कम रहा है. ऐसी सीटों पर अगर बीएसपी या एनसीपी के वोट कांग्रेस के पक्ष में चले जाते तो आंकड़े बदल सकते थे. मसलन, अहमदाबाद की धोलका सीट पर बीजेपी को 327 वोटों से जीत मिली, जबकि इस सीट पर एनसीपी को 1198 और बीएसपी को 1104 वोट हासिल हुए. अगर ये दोनों दल कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ते और इतना ही वोट कांग्रेस के पाले में जाने की स्थिति बन पाती तो कांग्रेस इस सीट पर विजय प्राप्त कर लेती.

BSP-NCP को मिले वोट

गुजरात चुनाव में बीएसपी को 0.7 फीसद वोट हासिल हुए और उस पर 207007 मतदाताओं ने भरोसा जताया. जबकि एनसीपी को एक लाख 84 हजार 815 वोट मिले और उसका वोट फीसद 0.6 रहा. यही नहीं चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों ने NOTA को वोट दिया. नोटा पर 5 लाख 51 हजार 615 वोट पड़े जो कि वोट फीसद का 1.8 फीसद रहा.   

अतीत में बीएसपी और एनसीपी दोनों ही दल कांग्रेस के साथ सरकार में रह चुके हैं. मोदी लहर को आगामी लोकसभा चुनाव में परास्त करने के लिए विपक्षी एकजुटता की भी भरपूर कोशिशें हो रही हैं, ऐसे में बीजेपी के खिलाफ गुजरात का विधानसभा चुनाव भी यूपीए गंठबधन के रूप में लड़ा जाता तो राहुल गांधी की चुनावी परीक्षा का रिजल्ट उनके लिए जश्न का सबब बन सकता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement