Advertisement

गुजरात: सोलंकी के इस्तीफे की अफवाह वायरल, कांग्रेस चुनाव आयोग से करेगी शिकायत

गुजरात में कांग्रेस प्रत्याशियों की फर्जी लिस्ट के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के इस्तीफ के खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सोलंकी ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए इस्तीफे की खबरों को खारिज कर दिया.

भरत सिंह सोलंकी भरत सिंह सोलंकी
कुमार विक्रांत
  • अहमदाबाद,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

गुजरात में कांग्रेस प्रत्याशियों की फर्जी लिस्ट के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के इस्तीफ के खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सोलंकी ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए इस्तीफे की खबरों को खारिज कर दिया.

अपने प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की अफवाह पर कांग्रेस ने सीधे-सीधे बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह घबराहट में सोशल मीडिया पर झूठ फैला रही है. विपक्षी दल ने कहा कि इस मुद्दे की शिकायत वह चुनाव आयोग से करेगा.

Advertisement

पत्र में कथित तौर पर सोलंकी के हस्ताक्षर हैं जो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित कर लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि सोलंकी पार्टी द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों से आहत होकर राज्य अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं, जिसमें टिकट का बंटवारा भी शामिल है.

सोशल मीडिया में इस लेटर के वायरल होने पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि पत्र फर्जी है और कांग्रेस के साथ शरारत की गई है. हम इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. इससे पहले कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी हुई थी, जिसे बाद में कांग्रेस ने खारिज कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement