Advertisement

गुजरातः सूरत में बीजेपी ऑफिस पर पाटीदारों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सूरत के वराछा में भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर पास के कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी की. मामला बिगड़ा तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. 25 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अपने साथियों के साथ (फाइल फोटो) पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अपने साथियों के साथ (फाइल फोटो)
अंकुर कुमार/गोपी घांघर
  • सूरत ,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

सूरत के वराछा में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के लोगों द्वारा बीजेपी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर जमकर हंगामा हुआ. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस और पाटीदार नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ.

सूरत के वराछा में बीजेपी उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर पास के कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी की. मामला बिगड़ा तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ी. 25 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

Advertisement

इसके बाद सूरत के वराछा पुलिस थाने का पाटीदारों ने किया घेराव किया. पाटीदारों से निपटने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने थाने का घेराव कर रहे पाटीदारों को घसीट कर बाहर निकाला. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए लोगों मे कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश काजरिया, पास संयोजक अल्पेश कथीरिया और महिलायें भी शामिल हैं.

कांग्रेस कार्यालय पर भी हुआ था हंगामा

आपको बता दें कि इससे पहले टिकट की लिस्ट सार्वजनिक होने के बाद सूरत में पार्टी समर्थकों ने कांग्रेस कैंडिडेट प्रफुल्ल तोगड़िया के दफ्तर में हमला कर दिया था और जमकर तोड़ फोड़ मचाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement