Advertisement

आज से फिर गुजरात दौरे पर राहुल, सोमनाथ मंदिर के दर्शन से करेंगे दिन की शुरुआत

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में बुधवार से दो दिन के अपने दौरे में चुनाव प्रचार करेंगे और इस दौरान वह रैलियों और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल सबसे पहले राज्य के गिर सोमनाथ जिले में स्थित प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और इसके बाद जन सभाएं करेंगे.

राहुल गांधी राहुल गांधी
अंकुर कुमार/सुप्रिया भारद्वाज
  • अहमदाबाद ,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

गुजरात चुनाव के पहले फेज की वोटिंग होने में अब बस 10 दिन बचे हैं. ऐसे में दोनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. 19 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है. पहली बार दिख रहा है कि कांग्रेस, बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. इसके पीछे राहुल गांधी के गुजरात में किए कई दौरों को भी एक वजह माना जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर राहुल गांधी गुजरात पहुंचने वाले हैं.

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में बुधवार से दो दिन के अपने दौरे में चुनाव प्रचार करेंगे और इस दौरान वह रैलियों और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल सबसे पहले राज्य के गिर सोमनाथ जिले में स्थित प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और इसके बाद जन सभाएं करेंगे.

राहुल गांधी का कार्यक्रम इस प्रकार है:

दोपहर 1 बजे: सोमनाथ मंदिर के दर्शन

1:30 बजे: सोमनाथ मंदिर के बाहर सभा

3 बजे: जूनागढ़ के भेसन में कॉलेज ग्राउंड में सभा

4:30 बजे: अमरेली के वायम मंदिर ग्राउंड में सभा

7 बजे: अमरेली में फॉरवर्ड स्कूल सर्कल में जनसभा

पार्टी सूत्रों ने बताया, ‘‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गिर सोमनाथ, अमरेली एवं भावनगर जिलों का दौरा करेंगे. वह नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत करेंगे और जनसभाएं करेंगे.’’ गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब जोर पकड़ रहा है और कांग्रेस एवं भाजपा के प्रमुख नेता इसमें भाग ले रहे हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं जिन्होंने अपने गृह राज्य में चार रैलियां की हैं.

Advertisement

राज्य में नौ एवं 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 18 दिसंबर को नतीजे आयेंगे. कांग्रेस भाजपा को सत्ता से बाहर करने के प्रयासों में जुटी है जिसकी पिछले दो से अधिक दशक से सरकार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement