Advertisement

अमित शाह ने मुस्लिम इलाके में बैठकर सुनी मोदी के 'मन की बात'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद में रहे. उन्होंने यहां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दरियापुर में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस दौरान उनके साथ तमाम पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव बेहद करीब है. जिसके मद्देनजर प्रचार के नायाब तरीके अपनाए जा रहे हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र के 'मन की बात' कार्यक्रम को भी चुनावी माहौल में अलग अंदाज के साथ सुना गया. बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने भी गुजरात जाकर पीएम मोदी को सुना. 

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद में रहे. उन्होंने यहां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दरियापुर में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस दौरान उनके साथ तमाम पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. 

Advertisement

दरियापुर में अंबिका विजय हिंदू होटल पर मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की गई थी. यहां बाकायदा स्क्रीन लगाई गई थी. प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू होने से कुछ देर पहले ही अमित शाह यहां पहुंचे और पीएम मोदी को सुना.

चाय कप पर मोदी की फोटो 

बीजेपी ने 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम को सभी 182 विधानसभा सीटों के 50, 182 पोलिंग बूथ पर आयोजित किया. इसी के तहत दरियापुर में अमित शाह ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों को पेपर कप में चाय बांटी गई. ये कप भी खास था. इस पर 'नमो चाय' के अलावा 'एक कप छा, एक मत बीजेपी' (एक कप चाय, एक वोट बीजेपी) लिखा हुआ था. 

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, स्थानीय नेता ने बताया कि इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के मकसद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे मुस्लिमों ने भी इसका स्वागत किया. 

Advertisement

अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और धर्मेंद्र प्रधान समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अलग अलग पोलिंस बूथ पर मोदी के मन की बात सुनी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement