Advertisement

वरुण-रेशमा ने कहा- हार्दिक, कांग्रेस साफ करें पाटीदार आरक्षण पर नीति

रेशमा और वरुण, हार्दिक पटेल पर समाज के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाते हुए प्रेस कांन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी हार्दिक समर्थक यहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाले लोगों का मानना था कि वरुण और रेशमा पाटीदार आंदोलन को कमजोर कर रहे हैं.

राहुल गांधी-हार्दिक पटेल (प्रतीकात्मक तस्वीर) राहुल गांधी-हार्दिक पटेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

गुजरात चुनाव की घोषणा से पहले ही राज्य में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है. सोमवार को एक ओर जहां पाटीदार नेता निखिल सवानी ने बीजेपी पर हमला बोला और हार्दिक पटेल के कामों की सराहना की तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक पटेल के दो पूर्व साथियों ने उन पर गद्दारी का आरोप भी लगाया.

हार्दिक पटेल के पूर्व साथी वरुण पटेल और रेशमा पटेल ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हार्दिक पटेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हार्दिक और कांग्रेस साफ करे कि पाटीदारों को कैसे आरक्षण मिलेगा. इस दौरान उन्होंने होटल ताज में हुई राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की बैठक पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल मुलाकात की बात क्यों छुपा रहे हैं.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने पटीदार आरक्षण की बात को मुद्दा बनाते हुए कहा कि हार्दिक पटेल और कांग्रेस आरक्षण पर नीति साफ करें. यह बताएं कि पाटीदारों को ओबीसी आरक्षण कांग्रेस कैसे देगी. बीजेपी पहले ही मना कर चुकी है. आपको बता दें कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन से मशहूर हुए रेशमा पटेल, वरुण पटेल और महेश पटेल हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं.

पीसी के बीच हुआ हंगामा

रेशमा और वरुण, हार्दिक पटेल पर समाज के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाते हुए प्रेस कांन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी हार्दिक समर्थक यहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाले लोगों का मानना था कि वरुण और रेशमा पाटीदार आंदोलन को कमजोर कर रहे हैं. उनका आरोप है कि रेशमा और वरुण बीजेपी की कठपुतली बनकर रह गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement