Advertisement

हरियाणा चुनाव: वोटिंग से पहले शैलजा का PM पर तंज- मोदी नहीं, मंदी है

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा है कि राज्य के लोगों ने अपना मन बदल लिया है.

हरियाणा कांग्रेस की नेता शैलजा कुमारी (फाइल फोटो-PTI) हरियाणा कांग्रेस की नेता शैलजा कुमारी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • ,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

  • कुमारी शैलजा का एनडीए सरकार पर हमला
  • कसा तंज, कहा- यह मोदी नहीं, मंदी है
  • बाजार और अर्थव्यवस्था सबसे खराब स्थिति में

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा है कि राज्य के लोगों ने अपना मन बदल लिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ध्यान भटकाने की हर एक कोशिश कर रही है.

शैलजा ने कहा कि बीजेपी ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया. शैलजा ने कहा है कि मनरेगा योजना को ध्वस्त कर दिया गया है. बाजार और अर्थव्यवस्था के हालात बुरे हैं. शैलजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यह मोदी नहीं है बल्कि मंदी है.

Advertisement

कुमारी शैलजा ने कहा कि मनरेगा स्कीम को तबाह कर दिया गया है. बाजार, अर्थव्यवस्था सबसे बुरे दौर में है. यह मोदी नहीं, मंदी है. शैलजा ने कहा कि दशहरा, दीवाली लेकिन जेब खाली. अपने पीसी के दौरान शैलजा ने मोदी सरकार पर कई तंज कसे.

उन्होंने कहा कि 370 के बारे में राष्ट्रवादी कुछ भी नहीं है, लेकिन इसके सभी मायने राजनीतिक हैं. वे इसे निगल नहीं करेंगे. हरियामा चुनावों में अनुच्छेद 370 मुद्दा नहीं है. कांग्रेस डायवर्ट नहीं हुई है. हमें भारतीय सेना पर भरोसा है, हम उन पर विश्वास करते हैं.

कुमारी शैलजा ने कहा कि लोगों ने अपना मन बदल लिया है. बीजपी लोगों को भटकाने की हर संभव कोशिश कर रही है. बीते 5 वर्षों में उनके पास प्रगति की रिपोर्ट होनी चाहिए थी. बीजेपी के लोगों ने कुछ नहीं किया है.  बीजेपी लोगों का दृष्टिकोण नहीं बदल सकती है.

Advertisement

|हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement