Advertisement

जेपी नड्डा हो सकते हैं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, धूमल को BJP भेजेगी राज्यसभा

बीजेपी प्रेम कुमार धूमल को अप्रैल में राज्यसभा में भेजेंगी. जेपी नड्डा की जगह प्रेम कुमार धूमल या अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है.

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
राहुल विश्वकर्मा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि प्रेम कुमार धूमल के विरोध के बाद जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री की रेस में पीछे हो गए हैं. बीजेपी प्रेम कुमार धूमल को अप्रैल में राज्यसभा में भेजेंगी. जेपी नड्डा की जगह प्रेम कुमार धूमल या अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए रविवार दोपहर 1 बजे विधायक दल की बैठक होगी. माना जा रहा कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. इस बैठक में दोनों ऑब्जर्वर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी रहेंगे. हिमाचल प्रदेश के सभी बीजेपी लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ-साथ पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर भी इस पद के लिये प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. पार्टी नेता ने कहा कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट देखने के बाद ही नेता की घोषणा की जायेगी.

पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के मुताबिक नये मुख्यमंत्री के बारे में घोषणा जल्द की जायेगी. सत्ती ने कहा कि निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर कल यहां पहुंचेंगे और विधायकों को संबोधित करेंगे. भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे प्रेम कुमार धूमल के चुनावों में हार जाने के बाद पार्टी के सामने नेतृत्व का संकट खड़ा हुआ. कांग्रेस के राजेंद्र राणा ने सुजानपुर सीट से धूमल को चुनाव में शिकस्त दी थी. सत्ती खुद उना से चुनाव हार गये थे.  उन्होंने कहा कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में अप्रत्याशित नतीजों के बावजूद पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है.

Advertisement

इस बीच प्रेम कुमार धूमल ने खुद को मुख्यमंत्री की दावेदारी के अलग करते हुए साफ कहा कि इस मामले में पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेंगे, वह माना जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement