Advertisement

झारखंड: वो सीटें जहां पीएम मोदी और अमित शाह ने की रैलियां, जानिए क्या रहे वहां के नतीजे

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं रहे और पार्टी सत्ता से बाहर हो गई. हम आपको उन जगहों के नतीजे बताते हैं जहां पर पीएम मोदी और अमित शाह ने रैलियां की थीं.

चुनाव नतीजों के बाद मीडिया से रुबरु जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (फोटो-पीटीआई) चुनाव नतीजों के बाद मीडिया से रुबरु जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • रांची,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

  • झारखंड की सत्ता से बीजेपी बाहर
  • जनता ने हेमंत को दिया जनादेश
  • रघुवर हारे, हेमंत सोरेन जीते

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं रहे और पार्टी सत्ता से बाहर हो गई. हम आपको उन जगहों के नतीजे बताते हैं जहां पर पीएम मोदी और अमित शाह ने रैलियां की थीं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के सिलसिले में पांच बार झारखंड आए और 10 सभाओं को संबोधित किया. जिन सीटों पर पीएम ने रैली की वहां के नतीजे इस तरह रहे.

पहला चरण:

गुमला- बीजेपी प्रत्याशी मिसिर कुजूर की हार.

डालटनगंज- बीजेपी प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया की जीत.

दूसरा चरण:

खूंटी-बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा की जीत.

जमशेदपुर- जमशेदपुर पूर्व से सीएम रघुवर दास हारे और जमशेदपुर पश्चिम से भी बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह की हार .

तीसरा चरण:

बरही-बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव हारे.

चौथा चरण:

बोकारो-बीजेपी प्रत्याशी विरंची नारायण की जीत.

पांचवां चरण:

दुमका- बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी की हार, हेमंत सोरेन जीते.

बरहेट- बीजेपी प्रत्याशी सिमोन माल्टो की हार, हेमंत सोरेन जीते.

गृह मंत्री अमित शाह ने पहले चरण में मनिका, लोहरदगा, दूसरे चरण में चक्रधरपुर, बहरागोड़ा, चौथे चरण में  गिरिडीह, देवघर और बाघमारा में  चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां के नतीजे इस तरह रहे.

Advertisement

पहला चरण:

मनिका- बीजेपी प्रत्याशी रघुपाल सिंह की हार, कांग्रेस प्रत्याशी ने हराया.

लोहरदगा- बीजेपी कैंडिडेट सुखदेव भगत की हार, कांग्रेस प्रत्याशी ने हराया.

दूसरा चरण:

चक्रधरपुर- बीजेपी प्रत्याशी और झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की हार, जेएमएम कैंडिडेट ने दी शिकस्त.

बहरागोड़ा- बीजेपी कैंडिडेट कुणाल षाडंगी की हार, जेएमएम प्रत्याशी जीते.

चौथा चरण:

गिरिडीह- बीजेपी प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी हारे, जेएमएम कैंडिडेट की जीत.

देवघर- बीजेपी प्रत्याशी नारायण दास जीते.

बाघमारा- बीजेपी कैंडिडेट डुलू महतो जीते.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी झारखंड चुनाव में अच्छे खासे सक्रिय रहे. उन्होंने दूसरे चरण में सिमडेगा, तीसरे चरण में बड़कागांव, बीआईटी मेसरा और पांचवें चरण में राजमहल और महगामा में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां के नतीजे इस तरह रहे.

दूसरा चरण:

सिमडेगा-कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बारा जीते. बीजेपी कैंडिडेट की 285 वोटों से हार

तीसरा चरण:

बड़कागांव: कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद की जीत.

बीआईटी मेसरा (रांची)- रांची से बीजेपी कैंडिडेट सीपी सिंह की जीत.

पांचवां चरण:

राजमहल- बीजेपी प्रत्याशी जीते, कांग्रेस प्रत्याशी की हार.

महगामा- कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे की जीत.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement