Advertisement

इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत 2018: कांग्रेस नेता बोले- पूरा है विश्वास, बहुमत के साथ करेंगे वापसी

क्या कांग्रेस बचा पाएगी कर्नाटक, इस सत्र में इंडिया टुडे समूह के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने कांग्रेस नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और  वीरप्पा मोइली से सवाल-जवाब किया.

 मल्लिकार्जुन खड़गे मल्लिकार्जुन खड़गे
दिनेश अग्रहरि
  • बेंगलुरु ,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे राज्य विधानसभा चुनाव के इतिहास को बदलते हुए इस बार फिर वापस आएंगे. 'विल कांग्रेस रिटेन कर्नाटका' (क्या कर्नाटक पर कब्ज़ा बरक़रार रख पाएगी कांग्रेस), इस सत्र में इंडिया टुडे समूह के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने कांग्रेस नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और वीरप्पा मोइली से सवाल-जवाब किया.

राजदीप सरदेसाई ने जब कहा कि राज्य में यह इतिहास रहा है कि कोई भी सरकार दोबारा नहीं आती, तो इस पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम निश्चित रूप से वापस आएंगे. जो लोग ऐसा बोल रहे हैं वे कर्नाटक की वास्तविकता नहीं जानते. हम विकास पर लड़ रहे हैं. सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करते. हमने राज्य में अपने 155 वादों को पूरा किया है, लोग खुश हैं. हम रिकॉर्ड तोड़ेंगे, न केवल रिपीट करेंगे बल्कि भारी बहुमत से आएंगे.'

Advertisement
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान से पहले राज्य की सियासी, सामाजिक और आर्थिक आबोहवा पर मंथन के लिए बेंगलुरु में 31 मार्च को सजा महामंच. यह महामंच है इंडिया टुडे ग्रुप की ‘कर्नाटक पंचायत'. इस पंचायत में राजनीति, कारोबार जगत के दिग्गजों के साथ नौकरशाह , टेक्नोक्रेट्स, जानी-मानी हस्तियां और दूसरों पर गहरी छाप छोड़ने वाली कई शख्सियतें मौजूद रहीं. बेंगलुरु के होटल ललित अशोक में आयोजित ‘पंचायत’में तमाम न्यूज़मेकर्स और डिसिज़न-मेकर्स ने कर्नाटक के लोगों पर असर डालने वाले तमाम मुद्दों पर विचार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement