Advertisement

कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले चरण में 72 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने पहले चरण के तहत अपने 72 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में चार घंटे चली मैराथन बैठक में भाजपा हाईकमान ने इन नामों पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी.

अमित शाह अमित शाह
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने कुछ पत्ते खोल दिए हैं. कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने पहले चरण के तहत अपने 72 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में चार घंटे चली मैराथन बैठक में भाजपा हाईकमान ने इन नामों पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी.

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की आज दिल्ली में बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी का पूरा फोकस कर्नाटक चुनाव ही था. कर्नाटक में भाजपा के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा ने 140 उम्मीदवारों के नामों की सूची सौंपी थी. माना जा रहा कि ये सूची येदियुरप्पा ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों की भेजी थी. इनमें से शीर्ष नेतृत्व ने पहले चरण के तहत 72 नामों पर अपनी मंजूरी दे दी है. येदियुरप्पा खुद शिकारीपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे.  

Advertisement

वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की तैयारी के बारे  में बात करें तो राहुल गांधी पिछले काफी समय से वहां सक्रिय हैं. राहुल तेजी से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार फिर से सत्ता में बने रहने की कोशिशों में जुटी है. हालांकि उसे इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से कड़ी चुनौती मिल रही है. सिद्धारमैया का कहना है कि वे विकास के दम पर चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे.

इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह विभाजन की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति और धर्म के आधार पर लोगों को विभाजित करने की कोशिश करती है, जबकि कांग्रेस ऐसा कुछ नहीं करती. पार्टी विभाजन की राजनीति पसंद नहीं करती. टिकट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि टिकट उसी को दिया जाएगा जिसमें जीत की संभावना दिखेगी, साथ ही सामाजिक न्याय के आधार पर भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Advertisement

कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस 15 अप्रैल तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इसके लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए 11 अप्रैल से बैठकों का दौर शुरू हो रहा है. कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री की अगुवाई में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी कर्नाटक के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की जांच पड़ताल करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement