Advertisement

कर्नाटक में गरीब कैंडिडेट की जरूरत नहीं! यहां तो BJP से आगे निकली कांग्रेस

आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी दोनों को करोड़पति उम्मीदवार पसंद हैं और दोनों में लगता है कि इस मामले में होड़ रही है. राज्य में कुल मिलाकर देखें तो करीब 35 फीसदी कैंडिडेट करोड़पति हैं. 

कांग्रेस और बीजेपी दोनों में है करोड़पति कैंडिडेट की बहुतायत कांग्रेस और बीजेपी दोनों में है करोड़पति कैंडिडेट की बहुतायत
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

ऐसा लगता है कि कर्नाटक में गरीबों के लिए राजनीति में जगह नहीं बची. राज्य में उम्मीदवारों की अमीरी देखकर तो ऐसा ही लगता है. करोड़पति उम्मीदवारों के मामले में बीजेपी और कांग्रेस में होड़ रही है. राज्य में कांग्रेस के 94 फीसदी तो बीजेपी के 93 फीसदी कैंडिडेट करोड़पति हैं. यानी करोड़पतियों के मामले में कांग्रेस अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी से आगे निकल गई है.

Advertisement

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने कर्नाटक विधानसभा के उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण कर यह आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी दोनों को करोड़पति उम्मीदवार पसंद हैं और दोनों में लगता है कि इस मामले में होड़ रही है. राज्य में कुल मिलाकर देखें तो करीब 35 फीसदी कैंडिडेट करोड़पति हैं.  

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 18 फीसदी कैंडिडेट के पास 5 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की संपत्त‍ि हैं. 10 फीसदी कैंडिडेट ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 2 से 5 करोड़ रुपये है. इसी प्रकार 17 फीसदी कैंडिडेट ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 50 लाख से 2 करोड़ रुपये है. इसी प्रकार, 23 फीसदी कैंडिडेट की प्रॉपर्टी 10 से 50 लाख के बीच और 32 फीसदी कैंडिडेट की प्रॉपर्टी 10 लाख रुपये से कम है.

Advertisement

राजनीतिक दलों के लिहाज से देखें तो बीजेपी के 224 कैंडिडेट में से 208 करोड़पति हैं, जबकि कांग्रेस के 220 कैंडिडेट में से 207 करोड़पति हैं. तीसरी प्रमुख पार्टी जनता दल (सेकुलर) के 199 कैंडिडेट में से 154 करोड़पति हैं.

एडीआर के विश्लेषण के मुताबिक, चुनाव लड़ रहे सभी कैंडिडेट की औसत संपत्ति देखी जाए तो भी यह 7.54 करोड़ रुपये होती है. कांग्रेस करोड़पति उम्मीदवारों की प्रतिशतता के लिहाज से तो आगे है ही, उसके कैंडिडेट की औसत संपत्ति भी बहुत ज्यादा है. कांग्रेस के कैंडिडेट की औसत संपत्ति 38.75 करोड़ रुपये है, जबकि बीजेपी के कैंडिडेट की औसत संपत्त‍ि 17.86 करोड़ रुपये है.

एडीआर के विश्लेषण से पता चलता है कि इस बार 15 फीसदी कैंडिडेट ऐसे हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इस मामले में 26 फीसदी हिस्से के साथ बीजेपी सबसे आगे है. कांग्रेस और जेडी एस के 15-15 फीसदी कैंडिडेट पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement