Advertisement

PM के ऑफिस में स्लोगन की फैक्ट्री, चौथे दर्जे के BJP प्रवक्ता जैसी भाषा: चिदंबरम

पूर्व मंत्री बोले कि मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री 24 घंटे सिर्फ प्रधानमंत्री ही रहें, एक प्रचारक नहीं. उन्होंने कहा कि उनके बयानों को कोई सीरियसली नहीं लेता है और लोग 24 घंटे बाद ही उनके बयानों को भूल जाते हैं. चिदंबरम बोले कि वह नहीं चाहते हैं कि प्रधानमंत्री एक चौथे दर्जे के प्रचारक की तरह भाषण दें.

पी. चिदंबरम (फाइल) पी. चिदंबरम (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

कर्नाटक में चुनाव प्रचार चरम पर है, इस बीच नेता एक-दूसरे पर लगातार वार-पलटवार कर रहे हैं. बुधवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम के दफ्तर में एक स्लोगन की फैक्ट्री है. मुझे नहीं लगता कि कोई उन्हें गंभीरता लेता है, वह एक प्रचारक की तरह भाषण देते हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले कि मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री 24 घंटे सिर्फ प्रधानमंत्री ही रहें, एक प्रचारक नहीं. उन्होंने कहा कि उनके बयानों को कोई सीरियसली नहीं लेता है और लोग 24 घंटे बाद ही उनके बयानों को भूल जाते हैं. चिदंबरम बोले कि वह नहीं चाहते हैं कि प्रधानमंत्री एक चौथे दर्जे के प्रचारक की तरह भाषण दें.

Advertisement
राहुल ने भी किया वार

दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बुधवार को प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कहने को कुछ भी नहीं बचा है और वह सिर्फ उनकी और मुख्यमंत्री की बुराई कर रहे हैं. राहुल गांधी बोले कि लोग पहले कर्नाटक से मोदी को बाहर करेंगे, फिर राजस्थान और मध्यप्रदेश की जनता उनको हार का मुंह दिखाएगी.

PM ने किया कांग्रेस पर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के कोलार में जनसभा को संबोधित किया. भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी के पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया. इसके अलावा रैली में PM मोदी ने बताया कि आखिर उनका हाईकमान कौन है और वो किसके रिमोट कंट्रोल से काम करते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है. राज्य में 15 मई को नतीजे घोषित होंगे. हाल ही में आए कई ओपिनियन पोल ने त्रिशंकु विधानसभा होने की संभावना जताई है. ओपिनियन पोल में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में नज़र आ रही है. इंडिया टुडे के पोल में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement