Advertisement

राहुल पर तंज कसने के लिए पीएम मोदी ने सुनाई बाल्टी और टैंकर की कहानी!

पीएम मोदी ने राहुल के बयान पर तंज कसते हुए रैली में लोगों को एक कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, 'एयर कंडीशन में रहने वालों को ये कहानी समझ में नहीं आएगी, लेकिन गांव में रहने वालों को जरूर समझ में आ जाएगी.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमित कुमार दुबे
  • बेंगलुरु,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिन बचे हैं. तमाम दिग्गज चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस बीच कर्नाटक के कोलार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के पीएम पद को लेकर दिए बयान को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल के बयान में नामदार का अहंकार दिखता है.

पीएम मोदी ने राहुल के बयान पर तंज कसते हुए रैली में लोगों को एक कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, 'एयर कंडीशन में रहने वालों को ये कहानी समझ में नहीं आएगी, लेकिन गांव में रहने वालों को जरूर समझ में आ जाएगी.'

Advertisement

पीएम पद की दावेदारी को राहुल का अहंकार बताते हुए मोदी ने कहा, 'जिस गांव में पानी की किल्लत होती है और गांव को पता चलता है कि मंगलवार को तीन बजे पानी का टैंकर आने वाला है, तो गांव के भोले-भाले लोग सुबह से अपनी बाल्टी रख देते हैं. सारे गांव वाले एक कतार में अपनी बाल्टी लगा देते हैं. और फिर तीन बजे टैंकर आएगा, इसका इंतजार करते हैं. लोग इतने ईमानदार होते हैं कि अपने घर चले जाते हैं और अपने कामकाज में लग जाते हैं.

कतार में रखी बाल्टी को कोई नहीं छूता, और फिर टैंकर आते ही लोग बारी-बारी से सभी पानी भरते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि गांव में कुछ दबंग और सिरफिरा भी होता है. कानून, नियम और लोकतंत्र को वो नहीं मानता है. वह तीन बजे ठीक पहुंच जाता है और यूं छाती करके निकलकर आता है. बाकियों की बाल्टी को दूर करके सबसे पहले अपनी बाल्टी को रख देता है और पानी भरकर चला जाता है.'

Advertisement

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, 'कल हिंदुस्तान की राजनीति में भी ऐसा ही हुआ. अचानक एक आ गया, उसने घोषित कर दिया. बाकी कतार का, जो होगा सो होगा. 40 साल से जो नेता पड़ा है वो पड़ा है. उसने आकर अपनी बाल्टी रख दी कि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा. आप मुझे बताएं कि इस प्रकार से स्वयं को पीएम घोषित करना इस बात का सबूत नहीं है कि क्या उनका अहंकार सातवें आसमान पर है. नामदार का अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच चुका है.' उन्होंने कहा कि अहंकारी नामदार का खुद को पीएम घोषित करना ये कांग्रेस की आंतरिक लोकशाही की पोल खोलता है.

यही नहीं, रैली में मौजूद लोगों से सवाल पूछते हुए मोदी ने कहा कि कोई कैसे अपने आप को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार, सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और ये सोना भी विदेश वाला है. इनको गरीबी का पता नहीं है, जब हमने शौचालय बनाए तो उन्होंने कहा कि मोदी अमीरों के लिए काम करता है. क्या देश ऐसे इमैच्योर नामदार को स्वीकार करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement