Advertisement

तेलंगाना की जाहिराबाद लोकसभा सीट पर 67.80 फीसदी वोट‍िंग

Zahirabad Lok Sabha Seat 2019  लोकसभा चुनाव के लिए जाहिराबाद सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में गुरुवार को तेलंगाना की सभी 17 सीटों के ल‍िए वोट डाले गए.  तेलंगाना की जा‍ह‍िराबाद लोकसभा सीट पर 67.80 फीसदी मतदान हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 में तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले गए. तेलंगाना में शाम 5 बजे तक 60 फीसदी वोट‍िंग हुई. 2014 में कुल 68.97 और 2009 में 67.88 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं, तेलंगाना की जाह‍िराबाद लोकसभा सीट पर 67.80 फीसदी मतदान हुआ. मतगणना 23 मई को होगी.

तेलंगाना की जाहिराबाद सीट पर आज रोचक मुकाबला हुआ. टीआरएस ने इस बार मौजूदा सांसद बीबी पाट‍िल (B.B.PATIL) पर दांव लगाया है ज‍िन्हें कांग्रेस उम्मीदवार MADAN MOHAN RAO से कड़ी टक्कर म‍िली. बीजेपी ने  BANALA LAXMA REDDY को मैदान में उतारा है. देखने वाली बात होगी क‍ि विधानसभा सीटों में व‍िपक्ष को करारी मात देने वाली टीआरएस आज इस लोकसभा सीट को अपने कब्जे में रख पाती है या नहीं ?

Advertisement

बता दें क‍ि तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर 11 अप्रैल को पहले फेज में मतदान हुआ. 10 मार्च को लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के बाद देश,  चुनावी माहौल में आ गया था. 18 मार्च को इस सीट के ल‍िए नोट‍िफ‍िकेशन न‍िकला, 25 मार्च को नोम‍िनेशन की अंत‍िम तारीख, 26 मार्च को स्क्रूटनी हुई. आज 11 अप्रैल के मतदान के ल‍िए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी थी. अब क‍िसकी मेहनत सफल हुई, ये तो आज मतदान के बाद पता चलेगा. 23 मई को र‍िजल्ट आने के बाद पता चलेगा क‍ि जनता ने क‍िस चेहरे को पसंद क‍िया.

पढ़ें: जाहिराबाद : फ‍िर से हुंकार भरेगी टीआरएस या डूबेगी नैया?    

पढ़ें: जहीराबाद लोकसभा सीट: कांग्रेस से TRS ने छीनी सत्ता

2014 के लोकसभा चुनावों में टीआरएस ने कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनी थी. उन्होंने इन चुनावों में करीब 1.45 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. बीबी पाटिल को 46.46 फीसदी यानी 5,08,661 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के सुरेश कुमार सेतकर को 33.25 फीसदी यानी 3,64,030 वोट मिले थे. इन चुनावों में तीसरे नंबर पर टीडीपी रही थी. टीडीपी के टिकट पर लड़े के. मदन मोहन राव को 1,57,497 वोट मिले थे. इससे पहले, 2009 में जाहिराबाद लोकसभा सीट आंध्र प्रदेश में थी. 2009 के चुनाव में कांग्रेस के सुरेश कुमार सेतकर ने टीडीपी के सैयद यूसुफ अली पर करीब 17 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. तीसरे नंबर पर प्रजा राज्यम पार्टी के एम. शिव कुमार रहे थे.

Advertisement

देश में मतदान के बारे में लाइव जानकारी के ल‍िए पढ़ें :  लोकसभा चुनाव LIVE: सत्ता का रण, पहला चरण, 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग

राज्‍य में मतदान के बारे में लाइव जानकारी के ल‍िए पढ़ें : आंध्र प्रदेश-तेलंगाना वोटिंग LIVE: 42 सीटों पर मतदान, ओवैसी भी मैदान में

लोकसभा चुनाव 2019 में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण में 14 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला क‍िया. इसके लिए 170664 पोलिंग बूथ बनाए गए. वहीं, तेलंगाना की आदिलाबाद, वारंगल,  नालगोंडा, मेडक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली सीट पर वोटिंग हुई. तेलंगाना में 2,95,189,64 कुल मतदाता हैं. तेलंगाना में कुल 443 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में अपनी क‍िस्‍मत आजमाई. तेलंगाना में 34,603 म‍तदान केंद्र बनाए गए थे.    

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement