Advertisement

उर्मिला मातोंडकर: बॉलीवुड की ‘रंगीला गर्ल’ के सामने कांग्रेस की नैया पार लगाने की चुनौती

उम्मीदवारी घोषित होने के बाद से ही उर्मिला लगातार अपनी सीट पर प्रचार कर रही हैं, लोगों से मिलने के लिए वह अनोखे तरीके भी अपना रही हैं. इतना ही नहीं उनके लिए प्रचार करने वालों में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं, जिनमें शबाना आज़मी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

उर्मिला मातोंडकर उर्मिला मातोंडकर
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

लोकसभा चुनाव के सियासी रण में इस बार बॉलीवुड की कई हस्तियां अपनी किस्मत आजमा रही हैं. 90 के दशक में बॉलीवुड में छाने वालीं उर्मिला मातोंडकर भी इस बार अपना सियासी डेब्यू कर रही हैं. चुनावों के बीच ही उर्मिला ने कांग्रेस का हाथ थामा और अब महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर सीट से मैदान में हैं. कांग्रेस में शामिल होते ही उर्मिला का प्रचार जोर शोर से जारी है. उर्मिला का मुकाबला इसी सीट से मौजूदा सांसद बीजेपी के गोपाल शेट्टी से है.

Advertisement

45 साल की उर्मिला मातोंडकर पिछले काफी समय से बॉलीवुड में एक्टिव नहीं थीं, लेकिन सामाजिक मुद्दों पर अक्सर वह बोलती रहती थीं. मुंबई उत्तर सीट से पहले भी कई बार अभिनेताओं के खाते में जाती रही है, यही कारण है कि कांग्रेस ने उर्मिला मातोंडकर दांव लगाया.

उर्मिला के सियासी सफर की ये शुरुआत भर है, लेकिन पहले भी कई बार वह प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करती रही हैं. लेकिन बॉलीवुड अभिनेताओं के लिए ये आम बात सी रही है. अब उर्मिला सियासी मैदान में उतरी हैं, ऐसे में उनपर इस सीट पर कांग्रेस की नैया पार लगाने की चुनौती है.

उम्मीदवारी घोषित होने के बाद से ही उर्मिला लगातार अपनी सीट पर प्रचार कर रही हैं, लोगों से मिलने के लिए वह अनोखे तरीके भी अपना रही हैं. इतना ही नहीं उनके लिए प्रचार करने वालों में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं, जिनमें शबाना आज़मी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

Advertisement

बतौर बाल कलाकार की करियर की शुरुआत

अगर उनके बॉलीवुड करियर पर नजर डालें तो उर्मिला ने मराठी फिल्म 'जाकोल 1988' से सात साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने शेखर कपूर की मशहूर फिल्म 'मासूम' में भी बतौर बाल अभिनेत्री काम किया, यहां से उन्हें एक पहचान भी मिली थी.

कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम

हालांकि, बतौर मुख्य अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म 1981 में आई ‘कलयुग’ थी, जिसके बाद उन्होंने नरसिम्हा, रंगीला, जंगल, जुदाई और तेजाब जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. हिंदी के अलावा तमिल, तेलगु और मराठी फिल्मों में काम कर चुकीं उर्मिला को फिल्मफेयर, स्क्रीन अवॉर्ड जैसे कई सम्मान से नवाज़ा जा चुका है.

9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन से की शादी

साल 2000 के बाद उनके फिल्मी करियर में गिरावट आई और वह टीवी की तरफ भी आईं. उर्मिला ने कई टीवी शोज़ में जज की भूमिका निभाईं. 2016 में उन्होंने कश्मीरी बिज़नेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की. दोनों की उम्र में करीब 9 साल का अंतर है, उम्र में उर्मिला मातोंडकर मोहसिन से बड़ी हैं. फिल्मों और टीवी की दुनिया के अलावा उर्मिला कई सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती रही हैं.

क्या है उर्मिला की सीट का समीकरण?

Advertisement

अगर उर्मिला की सीट मुंबई उत्तर की बात करें तो पिछली बार यहां से मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम को टिकट मिला था, लेकिन मोदी लहर में गोपाल शेट्टी ने उन्हें बड़े अंतर से मात दी थी. 2004 में इस सीट से बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा भी जीत दर्ज कर चुके हैं, गोविंदा ने बीजेपी नेता और मौजूदा यूपी के राज्यपाल राम नाईक को मात दी थी.

मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट के बारे में पढ़ें...

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement