Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: दलबदलुओं की चांदी, BJP-शिवसेना ने सबको दिए टिकट

महाराष्ट्र में बीजेपी ने 125 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया तो शिवसेना ने भी 124 सीटों पर कैंडिडेट को हरी झंडी दे दी है. ऐसे में कांग्रेस-एनसीपी सहित क्षेत्रीय दलों को छोड़कर बीजेपी और शिवसेना में शामिल होने वाले नेताओं को दोनों पार्टियों ने निराश नहीं किया है.

उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस (फाइल-फोटो) उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस (फाइल-फोटो)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

  • महाराष्ट्र में बीजेपी 125 और शिवसेना 124 प्रत्याशी
  • दलबदलुओं को बीजेपी-शिवसेना ने निराश नहीं किया
  • बहुजन अघाड़ी पार्टी-निर्दलीय MLA को भी टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना ने अपने-अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 125 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया तो शिवसेना ने भी 124 सीटों पर कैंडिडेट को हरी झंडी दे दी है. ऐसे में कांग्रेस-एनसीपी सहित क्षेत्रीय दलों को छोड़कर बीजेपी और शिवसेना में शामिल होने वाले नेताओं को दोनों पार्टियों ने निराश नहीं किया है.

Advertisement

दलबदलुओं को बंटे टिकट

विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी तादाद में कांग्रेस, एनसीपी और प्रकाश अंबेडकर की बहुजन अघाड़ी पार्टी के विधायकों ने अपनी-अपनी पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी और शिवसेना का दामन थामा था. ऐसे में दोनों पार्टियों ने दल बदल करने वाले विधायक और नेताओं को निराश नहीं किया है.

एनसीपी से बीजेपी आने वाले विधायक

ऐरोली सीट से एनसीपी के विधायक संदीप नाइक, अकोले से विधायक वैभव पिचड़, सतारा से विधायक शिवेंद्र सिंह भोसले, तुलजापुर से विधायक राणा जगजीत सिंह, केज सीट से नमिता मुंदडा को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. ये सारे विधायक एनसीपी से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थामा था.

कांग्रेस से बीजेपी आने वाले नेता 

कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक कालीदास कोलाम्बकर को वडाला, राधाकृष्ण विखे पाटिल को शिरडी, जयकुमार गोरे को माण सीट से, इंदापुर से हर्षवर्धन पाटिल और वाई सीट से मदन भोसले को पार्टी ने टिकट दिया है. 2014 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते शिरीश चौधरी को अमलनेर, महेश लांडगे को भोसरी, विनायक पाटिल को अहमदपुर से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, वंचित बहुजन आघाडी से बीजेपी में आए गोपीचंद पडलंकर को बारामती से टिकट दिया है. इसके अलावा  नितेश राणे को भी बीजेपी टिकट दे सकती है.

Advertisement

शिवसेना में शामिल होने वाले नेताओं को टिकट

बीजेपी की तरह शिवसेना ने भी दूसरे दलों से आए नेताओं के साथ पूरी ईमानदारी बरती है. कांग्रेस से शिवसेना में शामिल होने वाले नेताओं को टिकट किया है. सिल्लोड सीट से विधायक अब्दुल सत्तार , इगतपुरी सीट से निर्मला गावाते और चंदगड सीस से संग्राम कुपेकर को शिवसेना ने टिकट दिया है. ऐसे ही एनसीपी से शिवसेना में शामिल होने वाले नेताओं की उम्मीद पर खरी उतरी है.

गुहानगर से भाष्कर जाधव को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा श्रीवर्धन सीट से एनसीपी के अवधूत तटकरे को शिवसेना टिकट दे सकती है. इसी तरह से बहुजन विकास आघाडीसे शिवसेना मे आए विलास तरे को बोईसर सीट से टिकट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement