Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: BJP को बड़ी जीत की उम्मीद, नतीजों से पहले ही लड्डू तैयार

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 166-194, कांग्रेस गठबंधन को 72-90 और अन्य दलों को 22-34 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव कराया गया है.

महाराष्ट्र बीजेपी ने मिठाई बांटने की तैयारी कर ली है (फोटो-ANI) महाराष्ट्र बीजेपी ने मिठाई बांटने की तैयारी कर ली है (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

  • एग्जिट पोल के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं
  • बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की बंपर जीत के अनुमान पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को सामने आएंगे. हालांकि नतीजों से पहले ही बड़ी जीत की उम्मीद करते हुए बीजेपी के पदाधिकारियों ने मुंबई में पार्टी मुख्यालय में पहले से ही लड्डू तैयार कर लिए हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस फिर से पांच साल के लिए सत्ता में लौटते नजर आ रहे हैं. एग्जिट पोल के सर्वे अगर नतीजों में तब्दील होते हैं तो फडणवीस 47 पुरानी परंपरा को तोड़कर नया इतिहास लिखेंगे.

नया इतिहास रचेंगे फडणवीस?

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना को बहुमत से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में 47 साल से जारी परंपरा को तोड़कर नया इतिहास रचने वाले हैं. दरअसल, 1967 के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा पहली बार होगा कि कोई मुख्यमंत्री पांच साल के शासन के बाद लगातार दूसरी बार बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा.

एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन के सामने एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन टिक नहीं पाएगा. एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 166-194, कांग्रेस गठबंधन को 72-90 और अन्य दलों को 22-34 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement