Advertisement

पंजाब पर फर्जी सर्वे के आंकड़े दिखा कर घिरे AAP आईटी सेल के हेड अंकित लाल

अंकित लाल ने ट्वीट के साथ जो इंफोग्राफिक्स दिया, उसमें इंडिया टुडे-एक्सिस सर्वे जनवरी 2017 का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी को 98 से 104 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया है. इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से ऐसा कोई प्रोजेक्शन कभी नहीं किया गया और इंडिया टुडे-एक्सिस सर्वे के नाम पर ट्वीट में जो आंकड़े दिखाए गए हैं वो फर्जी हैं.

जीत के लिए फर्जी ट्वीट का सहारा? जीत के लिए फर्जी ट्वीट का सहारा?
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

क्या पंजाब में चुनाव से पहले मतदाताओं को फर्जी ओपिनियन पोल्स के आंकड़े दिखाकर भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है? आम आदमी पार्टी के आईटी सेल के हेड अंकित लाल की ओर से किए गए एक ट्वीट को लेकर यही सवाल पूछा जा रहा है.

30 जनवरी को सुबह 8.33 बजे किए गए इस ट्वीट में अंकित लाल ने एक इंफोग्राफिक्स के साथ लिखा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में 100 से ज्यादा सीटें आ रही हैं. राज्य में 4 फरवरी को मतदान होना है.

Advertisement

जीत के फर्जी दावे
अंकित लाल ने ट्वीट के साथ जो इंफोग्राफिक्स दिया, उसमें इंडिया टुडे-एक्सिस सर्वे जनवरी 2017 का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी को 98 से 104 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया है. इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से ऐसा कोई प्रोजेक्शन कभी नहीं किया गया और इंडिया टुडे-एक्सिस सर्वे के नाम पर ट्वीट में जो आंकड़े दिखाए गए हैं वो फर्जी हैं.

अंकित लाल ने जो इंफोग्राफिक्स ट्वीट किया उसमें टुडे चाणक्य सर्वे के हवाले से भी आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में 100 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. टुडे चाणक्य ने भी इन आंकड़ों को फर्जी बताया है. टुडे चाणक्य ने ट्वीट के जरिए साफ किया है कि उसकी ओर से ऐसा कोई सर्वे नहीं किया गया. टुडे चाणक्य के मुताबिक उसके नाम पर फर्जी आंकड़े दिए गए हैं.

Advertisement

अंकित लाल ने जो इंफोग्राफिक्स ट्वीट किया था उसमे साथ में उन्होंने लिखा- 'पंजाब में आम आदमी पार्टी की 100 सीटें आ रही हैं, इस तूफान में कांग्रेस और अकाली उड़ जाएंगे.' इस इंफोग्राफिक्स में पंजाबी में ये भी पढ़ा जा सकता है- 'ज्यादातर चैनलों के सर्वे में आम आदमी पार्टी पंजाब में 100 से ज्यादा सीटें जीत रही है'. अंकित लाल के ट्वीट में पंजाबी में ये भी लिखा है- 'पंजाबी अब किसीके बहकावे में नहीं आएंगे. अकाली कांग्रेस को वोट देकर कोई अपनी वोट खराब नहीं करेगा.'

योगेंद्र यादव ने साधा निशाना
स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने इस मुद्दे पर अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर ही सवाल उठा दिया. यादव ने ट्वीट में लिखा- 'हैरान नहीं हूं, क्योंकि मैं जब AAP के साथ था तो AK ने मुझ पर भी फर्जी सर्वे को अनुमोदित करने के लिए दबाव डालने की कोशिश की थी.' यादव ने साथ ही तंज भी कसा- ईमानदार राजनीति?

 

वरिष्ठ अधिवक्ता और आम आदमी पार्टी से पूर्व में जुड़े रहे प्रशांत भूषण ने ट्वीट में टुडे चाणक्य को टैग करते हुए लिखा है कि उसके नाम पर AAP ने फर्जी पोल जुटाया, पंजाब में जीतने के लिए इस हद तक हताशा है.

Advertisement

सोशल मीडिया में किरकिरी
सोशल मीडिया पर अंकित लाल के ट्वीट को लेकर यूजर्स की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ट्विटर हैंडल @anilgupta1986 ने सवाल किया कि भाई कहां से ले आया ये पोल के नंबर?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement