Advertisement

चुनाव प्रचार में AAP का पंजाबी तड़का, सुनें मजीठिया के खिलाफ केजरीवाल के पंजाबी बोल

पंजाब के वोटरों के लिए केजरीवाल का पंजाबी अवतार पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में केजरीवाल ने पंजाबी में कहा है कि सबको मिलकर पंजाब को नशामुक्त करना है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
आशुतोष मिश्रा/सुरभि गुप्ता
  • चंडीगढ़,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

पंजाब चुनाव में बाहरी का मुद्दा जोर पकड़ते ही आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपनी जनसभाओं में स्थानीय मुद्दों पर जोर देना शुरू कर दिया है. अपनी रैलियों में मजीठिया और ड्रग्स के साथ पंजाब के स्थानीय मुद्दों पर जोर देने के साथ केजरीवाल कई जगहों पर अपने भाषणों में भी पंजाबी तड़का लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी गुरुमुखी शैली का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं केजरीवाल ने शनिवार को ट्विटर पर अपना पहला पंजाबी बयान जारी किया. पहले ही बयान में केजरीवाल ने पंजाब के मंत्री बिक्रम मजीठिया पर ड्रग्स के कारोबार में लिप्त होने का आरोप लगाया और उन्हें पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 15 अप्रैल तक जेल भेजने की बात कही.

पंजाब के वोटरों के लिए केजरीवाल का पंजाबी अवतार पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में केजरीवाल ने पंजाबी में कहा है कि सबको मिलकर पंजाब को नशामुक्त करना है.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement