Advertisement

पत्नी नहीं खुद अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे सिद्धू!

ये पहले ही खबर आ गई थी कि पूर्व क्रिकेटर लोकसभा उपचुनाव में अमृतसर सीट से नहीं उतरेंगे. आपको बता दें कि 2012 में सिद्धू ने बीजेपी के टिकट पर यही सीट जीती थी. हालांकि कांग्रेस हाईकमांड की भी यही ख्वाहिश थी कि सिद्धू अपनी खाली हुई लोकसभा सीट पर उपचुनाव में उतरें और उनकी पत्नी विधानसभा चुनाव लड़ें.

नवजोत सिद्धू नवजोत सिद्धू
लव रघुवंशी/कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग होगी. इस दौरान पंजाब से सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी छोड़कर आए नवजोत सिद्धू कांग्रेस की सीट पर अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं. वो अपनी पत्नी की जगह यहां से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि एक परिवार से एक को ही सीट दी जाएगी.

Advertisement

ये पहले ही खबर आ गई थी कि पूर्व क्रिकेटर लोकसभा उपचुनाव में अमृतसर सीट से नहीं उतरेंगे. आपको बता दें कि 2012 में सिद्धू ने बीजेपी के टिकट पर यही सीट जीती थी. हालांकि कांग्रेस हाईकमांड की भी यही ख्वाहिश थी कि सिद्धू अपनी खाली हुई लोकसभा सीट पर उपचुनाव में उतरें और उनकी पत्नी विधानसभा चुनाव लड़ें.

इससे पहले दिसंबर को महीने में नवजोत सिंह सिद्धू ने नई दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी.इस दौरान प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement