Advertisement

पंजाब में AAP को झटका, टिकट छोड़ कांग्रेस में शामिल हुआ उम्मीदवार

पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में खम ठोक रही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. अमृतसर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार दरबारी लाल ने आप को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं
सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में खम ठोक रही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. अमृतसर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार दरबारी लाल ने आप को अलविदा कहते हुए कांग्रेस ज्वॉइन कर ली.

इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने कहा कि दरबारी लाल की सेहत ठीक नहीं और इसी वजह से उनकी टिकट रद्द की गई है, लेकिन दरबारी लाल का कहना है कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से संतुष्ट नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने अमृतसर सेंट्रल सीट से अपनी उम्मीदवारी छोड़ते हुए कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है.

Advertisement

दरबारी लाल पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और अब आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर दरबारी लाल ने एक बार फिर से कांग्रेस ज्वाइन कर ली है.

बता दें कि पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और इन चुनावों में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी राज्य के सभी 117 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा काफी पहले कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement