Advertisement

98 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने डाला बूथ का आखिरी वोट

दिल्ली के नाथुपुरा में 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बूथ का आखिरी वोट डाला. बुजुर्ग महिला ने कहा कि 52 वीं बार उनके जीवन में मौका आया है जब वो वोट डाल रहीं है.

98 वर्षीय की बुजुर्ग महिला 98 वर्षीय की बुजुर्ग महिला
शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

दिल्ली में रविवार को एमसीडी चुनावों को लेकर मतदान में कम उत्साह देखने को मिला. मगर दिल्ली के नाथुपुरा में 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बूथ का आखिरी वोट डाला.

बुजुर्ग महिला ने कहा कि 52 वीं बार उनके जीवन में मौका आया है जब वो वोट डाल रहीं है. उन्होंने जनता से भी अपील की , सभी को वोट करना चाहिए. बुजुर्ग महिला के घरवालों का कहना है कि जब भी चुनाव आते हैं, और हम इन्हें बताते हैं कि वोट डालने जाना है तो बहुत उत्साहित हो जाती हैं. इनसे हमारे इलाके के सारे लोग सीख लेते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बुजुर्ग महिला ने कहा कि जब तक उनकी सांस में सांस है वो वोट करती रहेगी.

दिल्ली में कम हुआ मतदान
दिल्ली में एमसीडी में अगर मतदान कि बात कि जाए तो बहुत कम लोगों ने मतदान किया. गर्मी का असर भी मतदान पर दिखाई दिया. कई लोग अपने घर से बाहर नहीं निकले. कई लोगों का ये भी कहना था कि हमें कोई वोट नहीं देना इस बार. वोट डालने से स्थिति नहीं बदलती बस चेहरे बदल जाते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement