Advertisement

यूपी-उत्तराखंड चुनाव: चार बड़े नेताओं के बच्चों का 'पहला मैच'

आज के मतदान में खास बात ये है कि दोनों राज्यों के चार बड़े नताओं के बच्चे चुनावी मैदान में हैं और वो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.

यूपी-उत्तराखंड चुनाव: चार बड़े नेताओं के बच्चों का 'पहला मैच' यूपी-उत्तराखंड चुनाव: चार बड़े नेताओं के बच्चों का 'पहला मैच'
जावेद अख़्तर
  • ,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी है. आज के मतदान में खास बात ये है कि दोनों राज्यों के चार बड़े नताओं के बच्चे चुनावी मैदान में हैं और वो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.

अब्दुल्ला आजम

अब्दुल्ला आजम यूपी की राजनीति के बड़े सबसे मुस्लिम चेहरे और कद्दावर नेता आजम खां के छोटे बेटे हैं. अब्दुल्ला को रामपुर की स्वार-टांडा विधानसभा सीट से सपा का टिकट दिया गया है. अब्दुल्ला पहली बार चुनावी मैदान में और उनका मुकाबला लगातार तीन बार से विधायक और बसपा नेता नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां से है. अपने बेटे के लिए आजम खां ने पूरी ताकत झोंक दी है. आजम खां ने परिवारवाद के आरोप पर कई इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने अपने बेटे पर बहुत बड़ा दांव खेला है. यानी आजम खुद मानते हैं कि उनके बेटे के लिए इस सीट से जीतना बहुत आसान नहीं होगा.

Advertisement

जिया उर रहमान बर्क

सपा के पूर्व सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क संभल के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाते हैं. उनके पोते जिया उर्रहमान बर्क को सपा ने बिलारी विधानसभा से टिकट दिया था लेकिन बाद में टिकट काट दिया गया. इससे नाराज होकर डॉ बर्क ने ओवैसी की एआईएमआईएम का दामन थाम लिया और अब उनके पोते जिया ओवैसी की पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

संजीव आर्य

आजीवन कांग्रेस में रहने के बाद हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए यशपाल आर्य के बेटे संजीव आर्य को उत्तराखंड की नैनीताल विधानसभा से टिकट दिया गया है. संजीव का मुकाबला कांग्रेस की सिटिंग विधायक सरिता आर्य से है. इस सीट पर बीजेपी के बागी उम्मीदवार भी हैं जो संजीव की राहें मुश्किल कर सकते हैं.

ऋतु खंडूरी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी को यमकेश्वर विधानसभा से टिकट दिया गया है. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं ऋतु का मुकाबला कांग्रेस के शैलेंद्र रावत से है. बता दें कि शैलेंद्र रावत पहले बीजेपी में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement