Advertisement

करुणानिधि और जयललिता को EC ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

चुनाव आयोग ने अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

रविवार शाम तक देना है नोटिस का जवाब रविवार शाम तक देना है नोटिस का जवाब
प्रियंका झा/टी एस सुधीर
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:03 AM IST

चुनाव आयोग ने अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग ने कहा कि इनके चुनावी घोषणापत्र आचार संहिता का पूरी तरह से पालन नहीं करते हैं.

दोनों नोटिस लगभग एक से हैं. जिसमें कहा गया है कि दोनों दल के घोषणापत्र पहली नजर में आयोग के दिशानिर्देशों को पूरी तरह पूरा नहीं करते. चुनाव आयोग ने उन्हें 15 मई को शाम पांच बजे तक जवाब देने का समय दिया है. दोनों को आयोग के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर अपने रूख को स्पष्ट करना है. साथ ही इन दलों को घोषणापत्र में किए गए वादों का औचित्य बताना है. राज्य में सोमवार को चुनाव होना है.

Advertisement

जवाब नहीं दिया तो होगी कार्रवाई
आयोग ने चेतावनी दी है कि अगर दोनों नेता कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो यह उनके दलों के खिलाफ आगे की उचित कार्रवाई करेगा. कारण बताओ नोटिस चुनावी घोषणापत्र को लेकर लोगों की शिकायत के आधार पर जारी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement