Advertisement

मोदी के भाषण की सीडी की जांच करेगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण की सीडी की जांच करेगा, जहां आदर्श आचार संहिता का ‘उल्लंघन’ करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • कोलकाता,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:21 AM IST

चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण की सीडी की जांच करेगा, जहां आदर्श आचार संहिता का ‘उल्लंघन’ करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की थी.

चुनाव आयोग को भेजी जाएगी सीडी
पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा, ‘हम वीडियो की सीडी को चुनाव आयोग के पास भेजेंगे. वे देखेंगे कि क्या करना है.’ उनसे मोदी के कृषनगर भाषण के बारे में पूछा गया था, जहां पीएम ने ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का ‘उल्लंघन’ किया क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब मुख्य सचिव ने दिया.

Advertisement

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
मोदी ने कहा था, ‘या तो तृणमूल कांग्रेस या इसके वकील या खुद ममता जी को जवाब देना चाहिए था, लेकिन अगर यह सच है कि मुख्य सचिव ने जवाब दिया है तो यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement