Advertisement

बंगाल में हिंसा के बावजूद बंपर वोटिंग, दूसरे चरण में 56 सीटों पर 79.70 फीसदी मतदान

बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रविवार सुबह अलीपुर द्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और बीरभूम में मतदान शुरू हो गए. कुल 56 विधानसभाओं के लिए वोटिंग चल रही है.

मतदान केंद्रों पर वोट देने पहुंच रहे लोग मतदान केंद्रों पर वोट देने पहुंच रहे लोग
मोनिका शर्मा/मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को 56 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई. चुनाव अधिकारी संदीप सक्सेना ने बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रविवार को 79.70 फीसदी मतदान किया गया है.

वहीं चुनाव के दौरान बंगाल में कई जगह हिंसा की खबरें भी आई हैं. बीरभूम में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प होने से 8 लोग घायल हो गए तो मालदा में सीपीएम और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़ गए.  मालदा में चुनावी हिंसा में 7 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

बंगाल में अलीपुर द्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और बीरभूम में मतदान किया गया. कुल 56 विधानसभाओं के लिए वोटिंग हुई. इनमें से पांच सीटें अलीपुर द्वार, 7 जलपाईगुड़ी, 6 दार्जिलिंग, 9 उत्तर दिनाजपुर, 6 दक्षिण दिनाजपुर, 12 मालदा और 11 बीरभूम में हैं.

कहीं भिड़े TMC-BJP समर्थक, तो कहीं EVM बंद
चुनाव के दौरान बीरभूम जिले से झड़प की भी खबर आई है. बोलपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 78 पर सुबह टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हो गई. समर्थकों के बीच हुई इस झड़प में तीन लोगों के घायल होने की खबर है.

चुनाव आयोग की सुरक्षा कड़ी
चुनाव आयोग ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और चॉपरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही थी. अलीपुर द्वार में सेंट्रल फोर्स की 68 कंपनियों को तैनात किया गया जबकि 1302 पोलिंग बूथों(306 संवेदनशील बूथों समेत) पर प्रदेश पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी.

Advertisement

पीएम मोदी की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्विटर पर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा था कि आज वोटिंग का रिकॉर्ड बना दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement