Advertisement

'अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी, ना झुकेगा ना रुकेगा' जब राजनाथ सिंह ने बोला Pushpa फिल्म का डायलॉग

Uttarakhand Assembly Elections 2022: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की सुपरहिट तमिल फिल्म 'पुष्पा' इन दिनों खूब चर्चा में है. फिल्म के डायलॉग्स इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़े हुए हैं और अब चुनावी माहौल में भी इन डायलॉग्स की धमक सुनाई देने लगी है.

उत्तराखंड के गंगोलीहाट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. उत्तराखंड के गंगोलीहाट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
aajtak.in
  • गंगोलीहाट(पिथौरागढ़),
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा में बोला Pushpa Film का डायलॉग
  • डायलॉग के जरिए उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी की तारीफ की
  • अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी है Pushpa

देशभर में इन दिनों एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर मूवी 'Pushpa' की दीवानगी जोरों पर है. हर आम और ख़ास की जुबान पर इस सुपरहिट फिल्म के डायलॉग चढ़े हुए हैं. ऐसे में अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 'पुष्पा' का पॉपुलर डायलॉग बोलकर सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहे.

राजनाथ मंगलवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले स्थित गंगोलीहाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 'पुष्पा' मूवी के एक डायलॉग के साथ जोड़ते हुए कहा, ''आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे मुख्यमंत्री का नाम पुष्कर है, लेकिन यह सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी. हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रुकेगा. देखें VIDEO:

Advertisement

 गंगोलिहाट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं है, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है. उनके घर में ही आग लगी हुई है."

उधर, पंजाब चुनाव में 'पुष्पा' का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है. जब से ईडी ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यहां रेड डाली है, तभी से राज्य में बड़ा राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. इस पर  कांग्रेस ने 'पुष्पा' फिल्म का सहारा लिया. हाल ही में यूथ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में सीएम चन्नी की बड़ी-सी तस्वीर है और लिखा गया है- ''ईडी की रेड मारो या झूठे आरोप लगाओ, चन्नी झुकेगा नहीं''

इससे साफ समझा सकता है कि 'पुष्पा' फिल्म के खुमार ने अब सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ अब राजनीतिक दलों के नेताओं को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement