गंगोलिहाट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं है, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है. उनके घर में ही आग लगी हुई है."
उधर, पंजाब चुनाव में 'पुष्पा' का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है. जब से ईडी ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यहां रेड डाली है, तभी से राज्य में बड़ा राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. इस पर कांग्रेस ने 'पुष्पा' फिल्म का सहारा लिया. हाल ही में यूथ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में सीएम चन्नी की बड़ी-सी तस्वीर है और लिखा गया है- ''ईडी की रेड मारो या झूठे आरोप लगाओ, चन्नी झुकेगा नहीं''
इससे साफ समझा सकता है कि 'पुष्पा' फिल्म के खुमार ने अब सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ अब राजनीतिक दलों के नेताओं को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
- कांग्रेस पर भी चढ़ा Pushpa का खुमार! ED रेड पर किया ट्वीट- चन्नी झुकेगा नहीं
- IPS का ट्वीट VIRAL, दिखाया- 'पुष्पा' झुकेगा भी, धरा भी जाएगा', लोग बोले- बेचारा...